छिंदवाड़ा पर राजनीतिक बयानबाजी- किसी ने कहा इसे जिंदगी, तो किसी ने बताया कीचड़ - CHHINDWARA LIFE VS MUD
चुनाव प्रचार के दौरान पांढुर्णा में सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा को कांग्रेस ने कीचड़ बना दिया है अब यहां कमल खिलेगा. इसका पलटवार करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को अपनी जिंदगी बताया और कहा कि मेरे कारण यहां की जनता को कभी सिर झुकाने की जरूरत नहीं पड़ी.
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में पहुंचे सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा को कांग्रेस ने कीचड़ बना दिया और अब यहां पर कमल खिलेगा. इस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "छिंदवाड़ा मेरे लिए निर्वाचन क्षेत्र नहीं बल्कि मेरी जिंदगी है, मेरे कारण छिंदवाड़ा की जनता को कभी सिर झुकाने की जरूरत नहीं पड़ी." मोहन यादव ने पांढुर्णा सहित सौसर में रोड शो कर भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में वोट मांगे तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा शहर के अलग-अलग वार्डों में जाकर नुक्कड़ सभाएं की.
नहीं हुआ छिंदवाड़ा विकास का सपना पूरा, बित गई पीढ़ियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका कैसा सपना है, जो 45-45 साल तक पूरा नहीं हो रहा है. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी और अब तीसरी पीढ़ी आने को है, लेकिन कमलनाथ जी का छिंदवाड़ा में विकास का सपना, सपना ही बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पांढुर्णा में पांच हजार मजदूर हैं लेकिन आज तक उनके लिए कोई कारखाना नहीं खोला गया. उन्होंने मोदी के विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि विकास सिर्फ बोलने से नहीं होता, देश और क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी की तरह दृढ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है.
बीजेपी को पांढुर्णा जिला बनाने का गौरव
सीएम यादव ने कहा "मुझे दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जो कई बार जीते और बड़े-बड़े पदों पर रहे, उनको समझ में नहीं आया कि पांढुर्णा जिला बन सकता है.पांढुर्णा को जिला बनाने का गौरव भारतीय जनता पार्टी को मिला है." मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सांसद बनाने का ठेका ले रखा है, एक ही परिवार से बार–बार सांसद बनाया जा रहा है, यह छिंदवाड़ा क्षेत्र के लिए अपमान है. उन्होंने उपस्थित जनता से कहा हमें सम्मान की लड़ाई लड़नी है ताकि हमारा सांसद बन सके.
कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज तक किसी भी आदिवासि को सांसद तक नहीं बनाया गया जो की छिंदवाड़ा के मूल निवासी हैं. उन्होंने जनता के सामने चैलेंज करते हुए कहा कि "कोई एक काम बता दो जो कमलनाथ ने सांसद रहते हुए किया है, ये समाज पूछना चाहता है, जनता दिल से वोट देती है ताकि आप अच्छे काम करो." सीएम यादव ने कहा कि अब वसंत की नई ऋतु में छिंदवाड़ा का माहौल बदला है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले के सभा में रो-रो कर वोट मांग रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह हार चुके हैं क्योंकि जो रोता है वह कभी सफल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा को कीचड़ बना दिया है, अब यहां कमल खिलेगा और जिले का विकास होगा.
सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी भी छिंदवाड़ा के लिये बहुत कुछ करना शेष है, जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि "मुझे सबसे बड़ी चिंता उन नौजवानों की है जिनके माता-पिता ने अपनी पूंजी खर्च कर इस उम्मीद से पढ़ाया कि वे रोजगार से जुड़ेंगे, नौकरी पा सकेंगे किन्तु सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा बेरोजगार भटक रहे हैं." उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गैस सिलेण्डर 450 रुपए में देने का वादा किया था जो आज तक नहीं दिया. भाजपा के लोग आकर कुछ भी कहेंगे परंतु सच्चाई तो आप सभी के सामने है. शहर की आंतरिक सड़कों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक, स्कूल से लेकर कॉलेज तक और मेडिकल कॉलेज से लेकर अस्पताल, सबकुछ आप लोगों के सामने हैं.
'छिंदवाड़ा' निर्वाचन क्षेत्र नहीं मेरी जिंदगी है
कमलनाथ ने कहा कि मैनें कभी कोई घोषणा नहीं किया केवल काम किया है और जो किया वह निष्पक्ष किया है. उन्होंने छिंदवाड़ा को अपनी जिंदगी बताते हुए कहा कि "मैं पिछले 44 साल से यहां राजनीति कर रहे हूं, लेकिन छिंदवाड़ा मेरे लिए कभी भी सिर्फ निर्वाचन क्षेत्र नहीं रहा बल्कि छिंदवाड़ा मेरी जिंदगी है और मैं आखरी सांस तक छिंदवाड़ा के विकास के लिए काम करता रहूंगा."