मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, पत्नी को दिया एक करोड़ का चेक - CM Gave Rs 1 Crore Martyr Family - CM GAVE RS 1 CRORE MARTYR FAMILY

जम्मू कश्मीर के कठुआ में छिंदवाड़ा के जवान कबीर उइके शहीद हो गए थे. सीएम मोहन यादव आज छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात कर 1 करोड़ की सहायता राशि का चेक सौंपा.

CM GAVE RS 1 CRORE MARTYR FAMILY
शहीद के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 6:32 PM IST

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां सबसे पहले सीएम जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर ऊइके के पैतृक गांव पहुंचे. जहां शहीद के परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम मोहन यादव ने शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा.

शहीद के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम पुलपुलड़ोह में शहीद कबीरदास उइके के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने ने शहीद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. शहीद के परिजनों को ढाढंस बंधाते हुए कहा कि 'राज्य सरकार परिवार के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी. प्रेसवार्ता में सीएम डाॅ मोहन यादव ने कहा 'शहीद के परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई.

साथ ही परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार अनुकंपा नौकरी देगी. क्षेत्रवासियों की मांग पर स्कूल या कॉलेज का नाम भी शहीद के नाम से करने की बात कही. सीएम ने कहा कि शहीद की शहादत को शत-शत नमन करते है. बहुत कम समय में छिंदवाड़ा जिले में तो भारत माता के सपूतों को खोया है. गर्व करने वाली बात तो है, लेकिन जिसके घर का बेटा जाता है, उसके लिए दुखों का पहाड़ टूट जाता है.

शहीद के परिवार से मिलते सीएम (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा जिले की जनता को धन्यवाद देने आया हूं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा जिले का निवासी कोई छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव जीत कर संसद में पहुंचा है. छिंदवाड़ा जिले की जनता का आभार जाताने आया हूं. सीएम इस दौरान रोड शो करेंगे और आमसभा को भी संबोधित करेंगे.

यहां पढ़े...

कश्मीर में शहीद जवान कबीरदास उइके को अंतिम नमन, बेहाल परिजनों को देख DIG नहीं रोक सकी आंसू

देश के लिए कुर्बान हुआ मध्य प्रदेश का लाल, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे घायल

अमरवाड़ा का उप चुनाव भी फिर जीतेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आज छिंदवाड़ा की जनता ने तय कर लिया है कि छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी का परचम लहराना है. उसकी शुरुआत हो चुकी है. अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में हमने पूर्व विधायक कमलेश शाह को टिकट दिया है. जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. एक बार फिर वह बीजेपी की तरफ से हमारे कैंडिडेट होंगे.'

Last Updated : Jun 14, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details