भोपाल।मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को फ्री हैंड दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी सख्ती की जरूरत पड़े, पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करे, लेकिन अपराधों पर नियंत्रण होना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उनकी पीठ थपथपाई. साथ ही अपराध पर नियंत्रण के कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कहा स्कूल, कॉलेजों के पास सक्रियता बढ़ाएं
पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित पुलिस के अलग-अलग शाखाओं के डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हूं और इस विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है. इस नाते से मैंने पुलिस मुख्यालय आकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. पिछले 3 माह के दौरान प्रदेश में 4 चरणों में प्रदेश में चुनाव हुए है. प्रदेश स्तर पर चुनाव में किसी तरह की कोई बूथ लूटने की घटना या चुनाव में कोई आपराधिक घटना नहीं हुई, इसके लिए पुलिस को बधाई दी है.
वहीं प्रदेश में होने वाली अन्य आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का लगातार निरीक्षण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि मैंने छूट दी है कि जहां कहीं सख्ती की जरूरत महसूस होती है, वह करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में गंभीर घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है.