झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में खुलेगा अपोलो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास - Apollo Hospital in Ranchi - APOLLO HOSPITAL IN RANCHI

रांची में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलेगा. इसकी आधारशिला सीएम हेमंत सोरेन रखने जा रहे हैं.

Apollo Hospital in Ranchi
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 8:10 PM IST

रांची:झारखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे राज्यों के अस्पतालों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर रांची के स्मार्ट सिटी में अपोलो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद 7 सितंबर को इसकी आधारशिला रखेंगे.

310 बेड के इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में

हृदय विज्ञान सहित 50 से ज्यादा विशिष्टताएं उपलब्ध होगी. गैस्ट्रोसाइंसेज, न्यूरो साइंसेज, रीनल साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, आंकोलॉजी, आपातकालीन और आघात से बचाव के लिए हमेशा विशेषज्ञ और उपकरण उपलब्ध रहेंगे. इस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआई, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, सिटी स्कैन, पीएफटी, जो उन्नत देखभाल के लिए जरुरी होता है, वो सबकुछ रहेगा.

5 सितंबर को जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के दौरान ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि आने वाले दिनों में झारखंड के लोगों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली, चेन्नई जैसे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अस्पताल निर्माण के लिए रांची नगर निगम ने रांची स्मार्ट सिटी से जमीन लेकर अपोलो प्रबंधन को निःशुल्क उपलब्ध कराया है. स्मार्ट सिटी में 2.75 एकड़ जमीन पर ये अस्पताल जल्द आकार लेगा और झारखंड के मरीजों को अपने ही शहर में इलाज उपलब्ध कराएगा.

अस्पताल से जुड़ी खास बातें

  1. इस अस्पताल का निर्माण रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 2.75(पौनें तीन एकड़) एकड़ जमीन पर होगा.
  2. रांची नगर निगम की ओर से इस जमीन को निःशुल्क अपोलो प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया है.
  3. यह अस्पताल 310 बेड का होगा.
  4. यहां हमेशा अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआई, ऑपरेशन थिएटर और न केवल प्रौद्योगिकी के साथ बल्कि जीवन रक्षक हस्तक्षेपों तथा अभूतपूर्व प्रक्रियाओं के वादे के साथ सुसज्जित आईसीयू तैयार रहेगा.
  5. इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालिन सेवा उपलब्ध रहेगी.
  6. इस अस्पताल के माध्यम से झारखंड के सभी मरीजों को विश्वस्तरीय गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराया जाएगा.
  7. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए झारखंड के लोगों को दूसरे शहरों में नहीं भटकना होगा.
  8. रांची व आसपास की 22 लाख जनसंख्या के अनुपात में मरीजों की संख्या के लिहाज से आधारभूत संरचना उपलब्ध रहेगा.

शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारियों, पदाधिकारी के साथ-साथ अपोलो प्रबंधन की ओर से अपोलो अस्पताल इंटरप्राइज की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीता रेडी और उनकी टीम मौजूद रहेगी.

यह भी पढ़ें:

रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा अपोलो हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नगर निगम के साथ हुआ समझौता

किस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए विधायक प्रदीप यादव, जानिए क्या है पूरा माजरा

कांटा टोली फ्लाईओवर पर सीएम हेमंत की पहली ड्राइव, देखें वीडियो - Kanta Toli Flyover

ABOUT THE AUTHOR

...view details