ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में शहीद हुआ पलामू का लाल, 11 फरवरी को दंतेवाड़ा आईईडी विस्फोट में हुए थे जख्मी - IED BLAST IN DANTEWADA

11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए विस्फोट में पलामू के महिमा शुक्ला गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. आज उनका स्वर्गवास हो गया.

IED BLAST IN DANTEWADA
शहीद महिमा शुक्ला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 4:41 PM IST

पलामू: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में पलामू का लाल शहीद हो गया है. 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी विस्फोट में पलामू के लेस्लीगंज के रहने वाले महिमा शुक्ला गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. महिमा शुक्ला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हवलदार के पद पर तैनात थे.

11 फरवरी को महिमा शुक्ला नक्सल विरोधी अभियान निकले थे इसी क्रम में आईईडी की चपेट में आ गए थे. इस विस्फोट में उनके दोनों पर उड़ गए थे. उन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

रायपुर से महिमा शुक्ला का शव पलामू के लिए रवाना कर दिया गया है. राजकीय सम्मान के साथ महिमा शुक्ला का पलामू में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके शहीद होने की खबर के साथ ही पूरे पलामू में मातम का माहौल छा गया. पैतृक गांव कामलकेडिया में मातम पसर गया है. महिमा शुक्ला लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात थे. वह 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.

लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि इलाज के क्रम में महिमा शुक्ला का निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम महिमा शुक्ला का पार्थिव शरीर पलामू पहुंचेगा. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहांं पलामू जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.इधर परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कहा- कैप्टन करमजीत सिंह का बलिदान नहीं जाएगा बेकार
जब 14 फरवरी को शहीद हो गए 40 जवान, पुलवामा अटैक की 6वीं बरसी पर भारत के वीर सपूतों को नमन

पलामू: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में पलामू का लाल शहीद हो गया है. 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी विस्फोट में पलामू के लेस्लीगंज के रहने वाले महिमा शुक्ला गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. महिमा शुक्ला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हवलदार के पद पर तैनात थे.

11 फरवरी को महिमा शुक्ला नक्सल विरोधी अभियान निकले थे इसी क्रम में आईईडी की चपेट में आ गए थे. इस विस्फोट में उनके दोनों पर उड़ गए थे. उन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

रायपुर से महिमा शुक्ला का शव पलामू के लिए रवाना कर दिया गया है. राजकीय सम्मान के साथ महिमा शुक्ला का पलामू में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके शहीद होने की खबर के साथ ही पूरे पलामू में मातम का माहौल छा गया. पैतृक गांव कामलकेडिया में मातम पसर गया है. महिमा शुक्ला लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात थे. वह 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.

लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि इलाज के क्रम में महिमा शुक्ला का निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम महिमा शुक्ला का पार्थिव शरीर पलामू पहुंचेगा. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहांं पलामू जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.इधर परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कहा- कैप्टन करमजीत सिंह का बलिदान नहीं जाएगा बेकार
जब 14 फरवरी को शहीद हो गए 40 जवान, पुलवामा अटैक की 6वीं बरसी पर भारत के वीर सपूतों को नमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.