रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के नेमरा पहुंचे. सीएम ने पत्नी संग पैतृक गांव नेमरा में कुल देवता मारंगबुरु की विधि-विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया. सीएम के आने को लेकर नेमरा तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये. करीब तीन घंटे गांव में ठहरने के बाद सीएम व उनकी पत्नी सड़क मार्ग से ही रांची लौट आए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम को सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उनके साथ माता रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और परिवार के सदस्यों भी साथ में आए. यहां सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत घर के लोगों ने लोटा पानी देकर किया. उसके बाद सीएम ने संथाली रीति-रिवाज से पैतृक गांव में कुल देवता मारंगबुरु की पूजा अर्चना पूरे विधि-विधान से कर देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने की सूचना पर नेमरा व आसपास के गांवों के लोगों में उत्साह देखने को मिला, बड़ी संख्या में झामुमो के नेता भी सीएम से मिलने नेमरा पहुंचे. उन लोगों ने भी सीएम का स्वागत किया. नेमरा में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों और दोस्तों से भी मिले. सीएम के आने की सूचना पर कई फरियादी भी नेमरा स्थित उनके घर पहुंचे. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनी और समाधान करने की बात कही.