झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बुलडोजर की राजनीति करने वालों पर चलाएंगे डोजर, सरायकेला में बोले सीएम हेमंत सोरेन

सरायकेला में सीएम ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला.

CM Hemant Soren
सरायकेला में लोगों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

सरायकेला: भाजपा सरकार ने 20 वर्षों तक इस राज्य को लूटा है. झारखंड में बड़े-बड़े बंदरगाह बनाकर वहां से हशीश, गांजा और अफीम उतारे जा रहे हैं. जो रातों-रात गायब हो जा रहे हैं. ईडी सीबीआई इसके पीछे नहीं लगती. क्योंकि ईडी सीबीआई उनके इशारों पर नाच रही है. यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में झामुमो प्रत्याशी गणेश महली के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण उत्सुक दिखे. मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का महागठबंधन नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणेश महाली के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद बुलडोजर की राजनीति करने वालों पर डोजर चलाया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन (ईटीवी भारत)

गरीबों के खाते में भेजे जाएंगे 1 लाख रुपये

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर गरीबों, बेसहारा और महिलाओं के खाते में हर साल 1 लाख रुपये भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए दिसंबर से प्रतिमाह दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाकर ढाई हजार किया जा रहा है. झारखंड ऐसा राज्य बनेगा जहां बिजली इस्तेमाल करने पर भी बिल नहीं देना पड़ेगा.

इससे पहले चुनावी जनसभा को झामुमो प्रत्याशी गणेश महली ने भी संबोधित किया. जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, अमित महतो आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, जवाब तलब

पीएम की सुरक्षा का हवाला देकर सीएम हेमंत सोरेन का रोका गया हेलीकॉप्टर- झामुमो

Jharkhand Election 2024: सांप से भी ज्यादा जहर है भाजपा नेताओं में- हेमंत सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details