झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने किया मीडिया संवाद, कहा- ना बंटेंगे ना टूटेंगे मगर चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे - CM HEMANT SOREN MEDIA SAMVAD

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में मीडिया संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा ना बंटेंगे ना टूटेंगे. चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे.

CM Hemant Soren media Samvad
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 6:46 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार शाम अपने आवास पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद किया. कांके रोड स्थित सीएम आवास पर आयोजित इस संवाद में पत्रकारों ने खुलकर सवाल दागे और उसका जवाब बेबाकी से उन्होंने दिया. राजनीतिक सवालों के साथ साथ सीएम ने पत्रकारों के हितों की बात पर खुलकर विचार व्यक्त किए. उन्होंने बीजेपी द्वारा जारी स्लोगन की आलोचना करते हुए कहा कि ना बंटेंगे ना टूटेंगे मगर चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे. कल्पना सोरेन के राजनीति में आने के सवाल का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने जन्म दिया है और वही उसका भविष्य वही तय करेगा.

आईटी रेड पर खुलकर बोले सीएम

आईटी छापेमारी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां-कहां क्या हुआ कहां-कहां क्या चल रहा है पता नहीं. आज संवैधानिक संस्थाओं की क्या हालत है किस पैरामीटर पर काम करती है और किन-किन मुद्दों पर काम कर रही है यह पूरा देश देख रहा है और चर्चा भी हो रही है. कई मंच पर भी इस विषय पर चर्चाएं होती रही है. इस चुनाव के बीच में आप सब लोगों ने कभी ऐसी कार्रवाई देखी है. पिछले दिनों आपको पता है कि हमारे विरोधियों के कितने पैसे निकले वह कहां से आया था, उसका क्या हुआ, क्या नहीं हुआ मुझे तो नहीं पता. लेकिन चुनाव के बीच में मुझे लगता है यह ठीक नहीं. 2014 के पहले इस तरीके से कारवाई देखने को मिला नहीं, मुझे तो याद नहीं अगर आप सब लोगों को कोई याद है तो बताइए.

भाजपा को महाराष्ट्र से ज्यादा चिंता झारखंड को लेकर है-सीएम

भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि हम लोग बौद्धिक रूप से, संसाधनों से कमजोर हैं इसके बाबजूद हमलोग मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं. सीएम ने कहा कि भाजपा को महाराष्ट्र से ज्यादा चिंता झारखंड को लेकर है. आज धन कुबेर कहां है किसके साथ है किस जमात के साथ है यह सबको पता है. कुछ सीटों पर गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ हो रहे दोस्ताना संघर्ष पर सीएम ने कहा कि जो भी चीज हुई हैं, सभी लोगों के सहमति से हुई है. पांच साल का कार्यकाल नहीं मिलने की बात करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से ढाई साल ऐसे ही बीत गया. उसके बाद राज्य में तेजी से विकास कार्य हुए. उसके बाद चुनाव भी डेढ़ महीना पहले हो रहा है.चुनाव पहले क्यों हुआ है, क्या इस राज्य में हो गया कि चुनाव पहले हो रहा है जानना चाहूंगा मेरी जिज्ञासा है, चुनाव आयोग से. मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आपको मालूम होगा कि हमने भारत सरकार से अभी 1लाख 36 करोड़ रुपए बकाया का दवाब बना रखा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग सुपारी लेकर आए हैं, हमारी सरकार को अपदस्त करने के लिए. लेकिन इनके मंसूबे सफल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: जमशेदपुर में भाषण रोक कर राहुल गांधी ने सरदार जी से किया सवाल, फिर समझाया इकोनॉमिक्स

पोटका में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री, अमित शाह ने कांग्रेस और झामुमो पर किया प्रहार

Last Updated : Nov 10, 2024, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details