झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण कार्य का सीएम ने किया निरीक्षण, कार्य की प्रगति से हुए अवगत - Sirmatoli Mecon Flyover

Flyover construction in Ranchi. सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय सचिव से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली. खबर में जानिए निरीक्षण के बाद क्या कहा सीएम ने.

Sirmatoli Mecon Flyover
सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण का निरीक्षण करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची: कांटाटोली फ्लाईओवर के बाद राज्य सरकार का विशेष ध्यान राजधानी रांची की ह्रदयस्थली में बन रहे सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर पर है. इसके तहत शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक सिरमटोली से मेकॉन तक बन रहे फ्लाईओवर निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.

कार्य की प्रगति से अवगत हुए सीएम

मुख्यमंत्री के निरीक्षण की सूचना पर पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार सहित विभाग के कई पदाधिकारी आनन-फानन में मेनरोड स्थित फ्लाईओवर के समीप पहुंचे. मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव सुनील कुमार से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जाना और कार्य प्रगति पर संतोष जताया.

फ्लाईओवर निर्माण पर बोले सीएम हेमंत सोरेन (वीडियो-ईटीवी भारत)

फ्लाईओवर बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस फ्लाईओवर बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है. जब यह तैयार हो जाएगा तो पता चलेगा.मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही टिपिकल इंजीनियरिंग है और चुनौती भरा है. हर चीज माइनुटली, कैलकुलेटिव तरीके से किया जा रहा है. इस दौरान एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने चुटिले लहजे में कहा कि बन जाने दीजिए, देखिए कौन खुश होता है और कौन रोता होता है.

सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण का निरीक्षण करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

40 मीटर ऊंचा होगा यह फ्लाईओवर

पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने सिरमटोली मेकॉन तक बन रहे फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि यह काफी जटिल इंजीनियरिंग है. उन्होंने कहा कि यह राज्य का पहला केबल स्ट्रीट ब्रिज होगा. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह 40 मीटर ऊंचा इसका पाइलॉन होगा, जो करीब सात माले की बिल्डिंग जैसा ऊंचा होगा.

रेलवे से हो गई है बाधा दूर

उन्होंने कहा कि मुख्य बाधा रेलवे से अनुमति को लेकर थी, जो अब दूर हो गई है. रेलवे ने पांच पार्ट में अनुमति दी है, जिसपर काम चल रहा है. एक-दो माह के अंदर यह फ्लाईओवर पूरे शेप में आ जाएगा.

सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण का निरीक्षण करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

30 सितंबर को कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन!

सचिव सुनील कुमार ने बताया कि कांटाटोली फ्लाईओवर तैयार हो चुका है, जिसका पांच दिनों के अंदर उद्घाटन हो जाएगा. गौरतलब है कांटाटोली से बहू बाजार तक फ्लाईओवर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों 30 सितंबर को प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें-

एक अक्टूबर से कांटाटोली फ्लाइओवर पर दौड़ेंगी गाड़ियां! सचिव का निर्देश, हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करें काम - Kantatoli flyover

राज्यभर में बनेंगे 12 फ्लाईओवर, रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर सितंबर तक तैयार करने का सीएम ने दिए निर्देश - Flyover construction in Jharkhand

Make Ranchi Jam Free! राजधानी को जाम से मुक्त करने की तैयारी, शहर में ताबड़तोड़ चल रहा निर्माण कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details