गिरिडीह: जिले के गांडेय प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत कैलूडीह मैदान ताराटांड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. धनबाद की सीमा पर अवस्थित गिरिडीह जिले के इस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इनके अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मथुरा महतो, विधायक सुदिव्य कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह भी शामिल हुए.
1105 करोड़ की योजना का मिला लाभ
इस कार्यक्रम में 13 लाख लोगों को सीधा लाभ मिला. इसकी जानकारी देते हुए नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन चौथी दफा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है. डीसी नमन ने बताया कि कुंडलवादाह पंचायत के इस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के डेढ़ सौ योजना की राशि लगभग 263 करोड़ और धनबाद जिले की 160 योजना की राशि 201 करोड़.
कुल 310 योजना ( कुल राशि 465 करोड़ रुपये) का उदघाटन और शिलान्यास किया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गिरिडीह जिले के 8 लाख लाभुकों के बीच लगभग 445 करोड़ ओर धनबाद जिले के लगभग 5 लाख लाभुकों के बीच मे 194 करोड़ कुल 13 लाख लाभुकों के बीच मे 640 करोड़ की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
इधर, कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा खुद ही मॉनिटरिंग करते रहे. धनबाद डीसी माधुरी मिश्रा भी मौजूद रही. कार्यक्रम स्थल का कमान खुद ही संभाले रखा. दूसरी तरफ सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो इसके लिए एसपी डॉ बिमल कुमार अपनी टीम के साथ डटे रहे. एसडीपीओ बिनोद रवानी के साथ कई थाना के पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे.
इन योजनाओं का मिला लाभ