गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की और भाजपा को राज्य से खदेड़ने की बात कही. चुनावी सभा में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक हैं, इसलिए इन्हें तीर धनुष लेकर खदेड़ देना है.
झारखंड की फिजा में नफरत घोलना चाहती है भाजपा
सीएम ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के आपसी भाईचारे वाले माहौल में नफरत का जहर घोला जा रहा है. इसलिए आपको झारखंड की शांतिप्रिय वातावरण को बचाने का काम करना है.
सीएम हेमंत सोरेन ने बेंगाबाद के पेसराटांड़ खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सराय काले खां चौक का जिक्र करते हुए कहा कि एक सूफी संत के स्थान पर भाजपा वालों ने भगवान बिरसा की प्रतिमा स्थापित कर मुस्लिम और आदिवासी को लड़ाने का काम करना चाहते हैं. इनका काम हिंदू मुस्लिम, मुस्लिम आदिवासी और अगड़ा पिछड़ा को लड़ाना है.
बेटी रोटी की बात पर भाजपा पर किया पलटवार
बेटी माटी की बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले दर्जनों बलात्कारी भगवाधारी भाजपा वालों के दुलारे हैं. उन्होंने गुजरात के बिलकिश बानो मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सजायफ्ता बलात्कारियों को वोट की खातिर जेल से रिहा कर उनका स्वागत भाजपा करती है. इतना ही नहीं महिलाओं के बलात्कार के आरोपी कर्नाटक के रेवन्ना को बचाने के लिए भाजपा वाले विदेश भगा देते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती है.
सीएम ने कहा कि झारखंड की माटी का सौदा करने वाले भाजपा वालों के दामाद हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के व्यापारी लोग यहां आते हैं और गरीब गुरबों की माटी उनसे छीन कर विस्थापित करने का काम करते हैं. भाजपा वाले व्यापारियों के पैसे के बल पर चुनाव में एमपी एमएलए बनाने का काम करते हैं और बाद में उनको माटी बेच देते हैं.
डबल इंजन की सरकार में हुई झारखंड की दुर्दशा