झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगैर पानी के जिस तरह मछली छटपटा कर मर जाती है उसी तरह एनडीए के लोग छटपटा कर मर जाएंगे- सीएम हेमंत - JHARKHAND ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने एनडीए पर जमकर प्रहार किया.

CM Hemant Soren election campaign in Giridih for Jharkhand assembly elections 2024
बगोदर में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 10:17 PM IST

बगोदर/गिरिडीहः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य निर्माण के बाद पहली बार एनडीए सत्ता से बाहर है. सत्ता हासिल करने के लिए एनडीए के लोगों में छटपटाहट दिख रही है. एनडीए से जुड़े बाहरी लोगों का जमावड़ा राज्य में लगा हुआ है. इस बार भी अगर एनडीए की सरकार नहीं बनती है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाती है तब एनडीए के लोग उस तरह से छटपटा कर मर जाएंगे, जिस तरह से पानी के बगैर मछली मर जाती है.

गिरिडीह के बगोदर विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा को सीएम संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. बगोदर विधान सभा के इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन चुनावी प्रचार किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह की भारी मतों से जीत दिलाने की अपील लोगों से की है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में दूसरे राज्य के मुख्य मंत्री यहां आसन लगाए बैठे हैं. लोगों में हिन्दू-मुस्लिम की बात बोलकर लोगों को एक दूसरे में विष भरने का काम कर रहे हैं.

बगोदर में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि पेंशन से लेकर बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए इंडिया गटबंधन की सरकार कई योजनाएं धरातल पर उतारी है. महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान राशि दी जा रही हैं. साथ ही कहा कि यदि इस बार बगोदर से विनोद सिंह को जीताते हैं और झारखंड में हमारी सरकार बनती है तो झारखंड में महिला सम्मान के लिए सभी माता-बहनों के एकाउंट में एक-एक लाख की राशि दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि झारखंड में आदिवासी दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों, किसानों को भाजपा ने डबल इंजन के नाम पर खून चूसने का काम किया है. जिसका जवाब 23 तारीख को इंडिया गटबंधन के पक्ष में बहुमत देकर पुराना हिसाब-किताब करेगी. भाजपा विकास के नाम पर एक वोट नहीं मांग सकती है. ये जातीय ओर धार्मिक उन्माद फैलाकर और घुसपैठिया की बात कर सत्ता में आना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड से भाजपा को खदेड़ने का गठबंधन ने लिया संकल्प

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जिनको आदिवासियों की चिंता है, वे अपने राज्य में आदिवासियों की स्थिति देखें- कल्पना सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details