बगोदर/गिरिडीहः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य निर्माण के बाद पहली बार एनडीए सत्ता से बाहर है. सत्ता हासिल करने के लिए एनडीए के लोगों में छटपटाहट दिख रही है. एनडीए से जुड़े बाहरी लोगों का जमावड़ा राज्य में लगा हुआ है. इस बार भी अगर एनडीए की सरकार नहीं बनती है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाती है तब एनडीए के लोग उस तरह से छटपटा कर मर जाएंगे, जिस तरह से पानी के बगैर मछली मर जाती है.
गिरिडीह के बगोदर विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा को सीएम संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. बगोदर विधान सभा के इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन चुनावी प्रचार किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह की भारी मतों से जीत दिलाने की अपील लोगों से की है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में दूसरे राज्य के मुख्य मंत्री यहां आसन लगाए बैठे हैं. लोगों में हिन्दू-मुस्लिम की बात बोलकर लोगों को एक दूसरे में विष भरने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पेंशन से लेकर बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए इंडिया गटबंधन की सरकार कई योजनाएं धरातल पर उतारी है. महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान राशि दी जा रही हैं. साथ ही कहा कि यदि इस बार बगोदर से विनोद सिंह को जीताते हैं और झारखंड में हमारी सरकार बनती है तो झारखंड में महिला सम्मान के लिए सभी माता-बहनों के एकाउंट में एक-एक लाख की राशि दी जाएगी.