रांची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी वासियों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए आज 4 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद ही सीएम हेमंत सोरेन खुद इस फ्लाईओवर पर गाड़ी ड्राइव करने लगे. गाड़ी चलाते हुए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में सीएम हेमंत सोरेन गाड़ी चलाते हुए अपने अनुभव बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से आसपास के लोगों को काफी लाभ होगा. यहां लगने वाली लंबी जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर से एक और कनेक्टिंग फ्लाईओवर जुड़ेगा. जो मेकॉन से सीधे कांटा टोली फ्लाईओवर से जुड़ेगा. इससे लोग सीधे बिना किसी रुकावट के सफर कर सकेंगे.
बता दें कि इस फ्लाईओवर का शिलान्यास 2017 में रघुवर सरकार के दौरान किया गया था. कई बार डीपीआर बदलने के बाद राज्य में सरकार भी बदली और आखिरकार यह बनकर तैयार हुआ.
31 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
बहू बाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कांटाटोली फ्लाईओवर के अलावा 3264 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2471.90 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें कांटा टोली फ्लाईओवर, बिरसा चौक धुर्वा गोलचक्कर 4 लेन स्मार्ट पथ, कांके चौक- विनोद बिहारी चौक, गोल बिल्डिंग 8 लेन पथ धनबाद शामिल हैं.