झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड स्किल कॉनक्लेव में सीएम की बड़ी घोषणा, 24 जिलों में बनेंगे श्रम आवासीय विद्यालय, बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा - CM Hemant Soren - CM HEMANT SOREN

CM Hemant Soren attended Jharkhand Skill Conclave 2024. धनबाद में झारखंड स्किल कॉनक्लेव 2024 में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम ने कई योजनाओं की शुरुआत की, साथ ही अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया.

CM Hemant Soren attended Jharkhand Skill Conclave 2024 in Dhanbad
धनबाद में सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करते (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 7:48 PM IST

धनबादः सोमवार को धनबाद में सिंदरी विधानसभा के बलियापुर हवाई पट्टी में झारखंड स्किल कॉनक्लेव जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन व परिवहन भत्ता वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और इरफान अंसारी के साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और टुंडी विधायक मथुरा महतो मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.

सीएम हेमंत सोरेन ने इस मंच से बड़ी घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में श्रम विभाग की ओर से राज्य के सभी 24 जिलों में श्रम आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे. जहां बच्चे मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे. सीएम ने जॉब ऑफर लेटर लेने वाले युवाओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. जिस तरह से आप लोगों ने श्रम विभाग के ट्रेनिंग सेंटर्स पर ट्रेनिंग हासिल कर अपने-अपने क्षेत्र में दक्षता हासिल की है. आज उसी का नतीजा है कि देश-विदेश की अलग-अलग कंपनियों में आप सभी को नौकरियां मिली हैं.

धनबाद में झारखंड स्किल कॉनक्लेव में सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

मंच से अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि अब चुनाव आने वाला है. अब झारखंड में व्यापारियों का हेलीकॉप्टर उड़ने लगा है, आने वाले समय में हमें याद रखिएगा. इस कार्यक्रम दौरान देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया गया. साथ ही कहा कि आज यहां आई कंपनियों के साथ राज्य सरकार एमओयू की है. जिससे आने वाले दिनों में भी राज्य के युवाओं को नौकरी मिलती रहे.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया. सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक और जेएसबीसीसीएल (पीआईयू) की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किया.

झारखंड स्किल कॉनक्लेव के दौरान सीएम ने धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन किया. साथ ही इस समारोह में मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के बीच जॉब ऑफर लेटर का भी वितरण किया.

इसे भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र पाकर झूमे अभ्यर्थी, 444 प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई कॉलेजों में देंगे सेवा - Appointment letter distribution

इसे भी पढ़ें- सीएम ने लोगों को दी योजनाओं की सौगात, कहा- पारदेशीय छात्रवृत्ति के लाभुक छात्रों की संख्या में होगी वृद्धि - Overseas Scholarship

इसे भी पढ़ें- धनबाद में झारखंड स्किल कांक्लेव 2024ः सीएम हेमंत सोरेन देंगे योजनाओं की सौगात - Jharkhand Skill Conclave 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details