रांची/बोकारोः झारखंड सरकार स्वास्थ्य संरचना को बेहतर बना रही है. बोकारो में 100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज और 500 बेड वाले अस्पताल की योजना बनायी गयी है. तेनुघाट में 50 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जाएगा. हजारीबाग के ऐतिहासिक झील का पुनरूद्धार होगा. बोकारो के चंदनकियारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में राज्य निधि से निर्मित नगर निगम भवन का उद्घाटन करते हुए कई योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम ने फूलों की पंखुड़ियां उड़ेलकर लोगों का अभिवादन किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में आए आम लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने 20 वर्षों में यहां के अधिकारियों की चमड़ी मोटी कर दी थी. हमलोगों ने चाबुक लगाया है. अब यही अधिकारी गांव-गांव और टोला-टोला जाकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रु. बकाया है. हम इसे लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय एक नारा चला था 'कैसे लेंगे झारखंड, लड़कर लेंगे झारखंड'. उसी तरह हम लड़कर लेंगे अधिकार.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दो-तीन माह बाद चुनाव होने वाला है. हम लोग आपकी सेवा में लगे हैं और हमारे कुछ विरोधी लोग गांव-देहात में वोट बटोरने के लिए हेलीकॉप्टर से इधर उधर घूम रहे हैं. ध्यान रखिएगा, ये हमारे विरोधी कुछ आदिवासी-मूलवासी को पॉकेट में रखकर हमलोग के बीच एजेंट बनाकर भेज रहे हैं. हमारी राजनीतिक ताकत को कमजोर करना चाहते हैं.
एक समय था जब यहां की फैक्ट्रियों में आदिवासी-मूलवासी की हजारों की संख्या में बहाली होती थी. अब ऐसा नहीं होता. अब सिर्फ पूंजीपतियों का उद्धार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष लगातार झूठा आरोप लगाता रहा. पांच माह तक जेल में डाल दिया. राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते तो ईडी, सीबीआई को लगा देते हैं. विपक्ष के लोग सिर्फ व्यापारी मित्रों को मदद पहुंचाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं.
बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले से संबंधित 1240 करोड़ 57 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास. जिसमें 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 1204 करोड़ 11 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया.