भिवानी: भिवानी में आरा मिलों पर धड़ल्ले से हरी लकड़ी सप्लाई की जाती रही है. सरकार के आदेशानुसार हरी लकड़ियों को काट कर नहीं बेचा जा सकता है. यह कानूनन अपराध है. सीएम फ्लाइंग टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि भिवानी के आरा मिलों पर गलत तरीके से हरी लकड़िया बेची जा रही है. इसी के बाद सीएम फ्लाइंग और वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम की कार्रवाई से आरा मिल मालिकों और हरी लकड़ी सप्लाई करने वालों में हड़कंप मच गया.
बारह वाहन जब्त: सीएम फ्लाइंग की टीम ने भिवानी जिला के कस्बा तोशाम में आरा मशीनों पर हरी लकड़ी सप्लाई करने वाले 12 वाहनों को जब्त किया. वीरवार को सुबह सीएम फ्लाइंग और वन विभाग की टीम ने तोशाम जुई मार्ग पर छापा मारा, जिसमें हरी लकड़ियों से भरी 12 ट्रैक्टर को पकड़ा गया. टीम ने इनमें से सात गाड़ियों पर तीन लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और पांच गाड़ी मालिक मौके से भाग गए जिनके आने पर ही जुर्माना लगाया जाएगा.
100 से अधिक है आरा मिल: एक अनुमान के मुताबिक तोशाम में राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जगहों से हर रोज लगभग 250 से ज्यादा ट्रैक्टर और गाड़ियां हरी लकड़ियां बेचने के लिए लायी जाती है. आरा मशीन मालिक बोली लगाकर इसकी खरीदारी करते हैं. तोशाम में लगभग 100 से अधिक आरा मिलें हैं और यहां से लकड़ियों को चीर कर विभिन्न स्थानों पर भेजी जाती हैं.