गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने टैक्स की रसीदों को फर्जी तरीके से तैयार कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रोड टैक्स हो या टोल टैक्स. एयरपोर्ट पार्किंग हो या कोई अन्य दस्तावेज. इन सभी की फर्जी टैक्स रसीद 10 से 50 रुपये में दो युवकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने जब रेड की, तो टीम के होश उड़ गए.
फर्जी टैक्स रसीद गिरोह का भंडाफोड़: जांच करने पर सीएम फ्लाइंग टीम को पता चला कि 10 हजार रुपये तक के टैक्स की रसीदों को फर्जी तरीके से तैयार कर 10 से 50 रुपये में बेचा जाता था. जिसके जरिए सरकारी खजाने में चूना लगाया जा रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत फर्जी तरीके से बनाई गई रसीद और नकदी भी बरामद की है.
सीएम फ्लाइंग ने की रेड: मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सैनी खेड़ा और अतुल कटारिया चौक के पास सेक्टर-18 एरिया में एक युवक द्वारा कमर्शियल गाड़ियों के लिए फर्जी तरीके से रोड टैक्स, पार्किंग समेत अन्य रसीदों को तैयार किया जाता है. सैनी खेड़ा एरिया में ये कार्य एक मकान में किया जा रहा है. इस सूचना पर जब सीएम फ्लाइंग की टीम सैनी खेड़ा में बताए गए मकान पर पहुंची, तो यहां प्रतापगढ़ यूपी का रहने वाला अजीत वर्मा मिला.