हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फर्जी टैक्स रसीद गिरोह का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर दो आरोपियों को करवाया गिरफ्तार - Fake Tax Receipt Gang In Gurugram - FAKE TAX RECEIPT GANG IN GURUGRAM

Fake Tax Receipt Gang In Gurugram: सीएम फ्लाइंग की टीम ने टैक्स की रसीदों को फर्जी तरीके से तैयार कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Fake Tax Receipt Gang In Gurugram
Fake Tax Receipt Gang In Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 26, 2024, 1:53 PM IST

गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने टैक्स की रसीदों को फर्जी तरीके से तैयार कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रोड टैक्स हो या टोल टैक्स. एयरपोर्ट पार्किंग हो या कोई अन्य दस्तावेज. इन सभी की फर्जी टैक्स रसीद 10 से 50 रुपये में दो युवकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने जब रेड की, तो टीम के होश उड़ गए.

फर्जी टैक्स रसीद गिरोह का भंडाफोड़: जांच करने पर सीएम फ्लाइंग टीम को पता चला कि 10 हजार रुपये तक के टैक्स की रसीदों को फर्जी तरीके से तैयार कर 10 से 50 रुपये में बेचा जाता था. जिसके जरिए सरकारी खजाने में चूना लगाया जा रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत फर्जी तरीके से बनाई गई रसीद और नकदी भी बरामद की है.

सीएम फ्लाइंग ने की रेड: मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सैनी खेड़ा और अतुल कटारिया चौक के पास सेक्टर-18 एरिया में एक युवक द्वारा कमर्शियल गाड़ियों के लिए फर्जी तरीके से रोड टैक्स, पार्किंग समेत अन्य रसीदों को तैयार किया जाता है. सैनी खेड़ा एरिया में ये कार्य एक मकान में किया जा रहा है. इस सूचना पर जब सीएम फ्लाइंग की टीम सैनी खेड़ा में बताए गए मकान पर पहुंची, तो यहां प्रतापगढ़ यूपी का रहने वाला अजीत वर्मा मिला.

10 से 50 रुपये में बेची गई हजारों की रसीद: जांच करने के बाद उसके पास से उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टैक्स रसीद प्राप्त हुई. पूछताछ पर उसने बताया कि ये रसीदें उसने अपने कंप्यूटर के जरिए फर्जी तरीके से बनाई हैं. पूछताछ में आरोपी ने ये भी बताया कि उसने राजस्थान और हरियाणा की कई गाड़ियों को 10 से 50 रुपये में इस तरह की टैक्स रसीद बेची हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो राममूर्ति यादव के पास नौकरी करता है.

दो आरोपी गिरफ्तार: मौके से पुलिस ने अजीत से 6650 रुपये बरामद किए हैं. वहीं, टीम ने सूचना के आधार पर अतुल कटारिया चौक के पास एयरफोर्स स्टेशन के सामने रेड की. यहां से टीम ने प्रतापगढ़ के रहने वाले शुभम यादव को काबू किया. जिसके पास से भी टोल टैक्स, कार पार्किंग, एयरपोर्ट पार्किंग की पर्चियों सहित कई दस्तावेजों के फर्जी फॉर्मेट बरामद हुए. आरोपी के कब्जे से टीम ने 160 रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल सीएम फ्लाइंग ने दोनों ही मामलों में सेक्टर-40 और पालम विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है. अब पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में सीएम फ्लाइंग ने राजस्व विभाग में की छापेमारी, कार्यालय में 11 कर्मचारी मिले गैर हाजिर

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में अवैध आइसक्रीम की दो फैक्ट्री पर छापा, जांच के दौरान मिले कॉकरोच, दोनों फैक्ट्री सील - Illegal ice cream factory Gurugram

ABOUT THE AUTHOR

...view details