देहरादून:देश दुनिया के राम भक्त जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आज आ गया है. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तमाम हस्तियां पहुंची हैं. वहीं देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में देहरादून स्थित प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार संग पहुंचे. साथ ही सीएम धामी ने हवन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं सीएम धामी ने मंदिर से अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा.
सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर से देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, परिवार संग किया हवन-पूजन - Dehradun Tapkeshwar Temple
Ram Mandir Pran Pratishtha अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग तमाम जगहों पर इस पल का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन में देख रहे हैं. वहीं सीएम धामी ने देहरादून में टपकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 12:28 PM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 12:53 PM IST
सीएम धामी ने देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव:प्राचीन टपकेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद आयोजित हवन-पूजन में शामिल हुए. हवन-पूजन करने के बाद सीएम धामी ने मंदिर से ही भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के साथ ही उत्तराखंड में जगह-जगह तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है. साथ ही लोग तमाम जगहों पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन में देख रहे हैं.
पढ़ें-रामरंग में रंगा उत्तराखंड, प्रदेशभर में शोभा यात्रा की धूम,दून में सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
सीएम धामी ने क्या कहा:टपकेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के रूप में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बनना सभी के लिए सौभाग्य का पल है. सीएम ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्षों और अनेकों राम भक्तों के बलिदानों के बाद आज भव्य और दिव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.कहा कि राम जन-जन के हैं, राम हर कण में हैं. पूरे देश में एक अलग ही तरंग और उमंग देखा जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों से अपने घरों, सामाजिक स्थानों और धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के साथ ही इस पावन अवसर को पहले की तरह ही मनाने का आह्वान किया. सीएम ने सभी से आने वाली पीढ़ी को इस संघर्ष और भगवान राम के जीवन से परिचित कराने के लिए उन्हें इसके बारे में जानकारी देने की भी अपील की.