उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी, ओंकारेश्वर मंदिर पांडव नृत्य में हुये शामिल, सारी में करेंगे रात्रि विश्राम - CM DHAMI AT OMKARESHWAR TEMPLE

पांडव नृत्य में बतौर अतिथि के रूप में सीएम ने की शिरकत, ऊखीमठ को बताया आध्यात्मिक, धार्मिक परंपराओं का केंद्र बिदुं

CM DHAMI AT OMKARESHWAR TEMPLE
दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 6:25 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे. यहां सीएम धामी ने सात वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा ऊखीमठ क्षेत्र आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक केन्द्र बिन्दु रहने के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी अशोक कैशिव की जन्मस्थली रही है. पंच केदार गद्दीस्थल होने के कारण यह धीरे-धीरे वैदिक विवाह स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.

शनिवार को पांडव नृत्य कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने को लेकर धरातल पर कार्य कर रही है. तेजी के साथ शीतकालीन तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि शीतकालीन यात्रा के दौरान यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास किये जायेंगे. जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में बारह महीने यात्रा का संचालन हो सकेगा. तीर्थ व पर्यटक स्थलों की यात्रा पर निर्भर हर व्यवसायी को लाभ मिल सके. सीएम ने कहा पूर्व में जो घोषणाएं हो चुकी हैं, उनका शासनादेश शीघ्र निकालकर हर योजना को धरातल पर लाने के प्रयास किये जायेंगे. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी (ETV BHARAT)

सीएम के गांव पहुंचने से ग्रामीण गदगद:दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटक गांव सारी पहुंचकर स्थानीय परम्पराओं, रीति-रिवाजों की जानकारी ली. उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी.

बता दें शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव लीला में शिरकत करने के बाद सारी गांव के लिए रवाना हुए. यहां पहुंचने के बाद वे महिला मंगल दल की ओर से आयोजित झूमेलो, मांगल गीतों व पौराणिक जागरों से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा. सीएम के सारी गांव आगमन पर ग्रामीण दिलबर सिंह नेगी ने कहा आजादी के पहली बाद किसी सीएम को सारी गांव में देखा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएम धामी के गांव पहुंचने से तुंगनाथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा.

पढ़ें-8 दिसंबर से होगा शीतकालीन चारधाम यात्रा का आगाज, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ, ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details