रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे. यहां सीएम धामी ने सात वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा ऊखीमठ क्षेत्र आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक केन्द्र बिन्दु रहने के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी अशोक कैशिव की जन्मस्थली रही है. पंच केदार गद्दीस्थल होने के कारण यह धीरे-धीरे वैदिक विवाह स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.
शनिवार को पांडव नृत्य कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने को लेकर धरातल पर कार्य कर रही है. तेजी के साथ शीतकालीन तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि शीतकालीन यात्रा के दौरान यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास किये जायेंगे. जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड में बारह महीने यात्रा का संचालन हो सकेगा. तीर्थ व पर्यटक स्थलों की यात्रा पर निर्भर हर व्यवसायी को लाभ मिल सके. सीएम ने कहा पूर्व में जो घोषणाएं हो चुकी हैं, उनका शासनादेश शीघ्र निकालकर हर योजना को धरातल पर लाने के प्रयास किये जायेंगे. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.