उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'उत्तराखंड में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, दिल्ली में दम दिखाएगी भाजपा', बोले सीएम धामी - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT

पुष्कर सिंह धामी ने कहा निकाय चुनाव में आएंगे शानदार नतीजे, बीजेपी दर्ज करेगी बंपर जीत

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT
निकाय चुनाव पर सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 3:46 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में निकाय चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम धामी ने जीत का दावा किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक बनाया गया है. जिसके तहत सीएम धामी ने 22 से 24 जनवरी तक दिल्ली के तमाम जगहों पर प्रचार- प्रसार किया.

तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. 25 जनवरी को देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि देश में इस समय लोग डबल इंजन की सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. हर राज्य में डबल इंजन की सरकारों को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली की लोगों ने भी बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है.

उत्तराखंड राज्य में चल रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 65.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 25 जनवरी यानी आज सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस निकाय चुनाव जीत का दावा कर रही है. इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव नतीजे के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शानदार नतीजे आएंगे. उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.

पढे़ं-उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू हो सकता है यूसीसी, सीएम धामी ने दिये संकेत -

ABOUT THE AUTHOR

...view details