देहरादून:उत्तराखंड में निकाय चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम धामी ने जीत का दावा किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक बनाया गया है. जिसके तहत सीएम धामी ने 22 से 24 जनवरी तक दिल्ली के तमाम जगहों पर प्रचार- प्रसार किया.
तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. 25 जनवरी को देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि देश में इस समय लोग डबल इंजन की सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. हर राज्य में डबल इंजन की सरकारों को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली की लोगों ने भी बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है.