देहरादून:वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए खुद सीएम धामी इन दिनों प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी की भांति सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इन दिनों लोकल बुनकरों और कारीगरों को प्रेरित करने के उद्देश्य उनके बनाए गए जैकेट पहन रहे हैं.
सीएम धामी मलारी, मुनस्यारी और राज्य के अन्य क्षेत्रों में बने ट्वीड के जैकेट पहनकर 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं. इन दिनों उन्हें सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों में राज्य में बने रेडीमेड गारमेंट पहने देखा जा सकता है. राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी ब्रांडिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इससे पहले भी सीएम धामी राज्य के उत्पादों का प्रचार करते हुए दिखाई दिए हैं.
पारंपरिक कारीगरों और उत्पादों को मिलेगा समर्थन:इससे पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानीय उत्पादों की खरीदने और उन्हें वरीयता देने का निर्देश दिया था. सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के उत्पादों को अपनाकर पांरपरिक कारीगरों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए. इससे स्थानीय उत्पादकों को भी समर्थन मिलेगा और उनका हौसला अफजाई होगी.