देहरादून:सीएम धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे में सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इन मुलाकातों में सीएम धामी राज्य से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर भी केंद्र के मंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से भी भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के साथ-साथ उत्तराखंड के कुमाऊं में भी एविएशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
पंतनगर रनवे विस्तारीकरण पर चर्चा:सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नायडू से पंतनगर एयरपोर्ट जौलीग्रांट एयरपोर्ट को लेकर बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर में स्थित रनवे छोटा होने के कारण इस एयरपोर्ट पर बड़े वायुयानों को उतारना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए रनवे को बढ़ा कर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाना है. मुख्यमंत्री ने कहा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई वर्तमान में 1372 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 3000 मीटर किया जाना है.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी धामी ने की बात:मुख्यमंत्री ने कहा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार ने वर्तमान में विभिन्न विभागों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सिडकुल की कुल 804.0162 एकड़ अथवा 325.5126 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का कर लिया है. जिसमें से 212.4868 (524.78 एकड़) भूमि नागरिक उड्डयन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि के हस्तांतरण के संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध करते हुए विस्तारीकरण पर कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया.