उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 मार्च को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, काठगोदाम बस टर्मिनल का करेंगे शिलान्यास - CM Dhami Haldwani visit

CM Dhami Haldwani visit,Kathgodam Hill Depot Bus Terminal 8 मार्च को सीएम धामी हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी काठगोदाम हिल डिपो बस टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम धामी हल्द्वानीवासियों को करोड़ों की सौगात भी देंगे.

Etv Bharat
8 मार्च को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 2:53 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आठ मार्च को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे. हल्द्वानी दौरे पर मुख्यमंत्री काठगोदाम डिपो में बस टर्मिनल सहित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

बताया जा रहा है कि 6728 लाख की लागत से बस टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके अलावा हल्द्वानी गौलारोखड़ में परिवहन विभाग के 1493 लाख की लागत से कार्यालय का भवन 493.42 लाख की लागत से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, 2293 लाख रुपये से चालक प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा. जिसका शिलान्यास सीएम धामी करेंगे. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी शहर में बने रोडवेज बस स्टेशन में बसों की अधिक दबाव होने के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में पहाड़ों के लिए आने जाने वाली रोडवेज बसों के लिए काठगोदाम में नया बस टर्मिनल बनने जा रहा है. जिससे शहर के रोडवेज बस स्टेशन पर दबाव कम होगा.

इसके अलावा आठ मार्च को मुख्यमंत्री कई योजनाओं के साथ कई करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे. ये कार्यक्रम काठगोदाम बस डिपो में होगा. जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट, उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू ने बताया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी भव्य की जा रही है. मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जहां करीब 2000 से अधिक लोगों की पहुंचने की संभावना है. मतदाता जागरूकता के तहत हल्द्वानी संभागीय परिवहन कार्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां कर्मचारियों के साथ-साथ आरटीओ कार्यालय में पहुंचने वाले आम लोगों को मतदान को लेकर जागरुक किया जा रहा है.

पढे़ं-सीएम धामी ने आवंटित किए नजूल नीति के 2600 पट्टे, लाभार्थियों को सौंपे पीएम आवास के आवंटन पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details