देहरादूनःउत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पहुंचकर बेघर और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया.
सीएम धामी ने रैन बसेरे की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ, वहां रह रहे लोगों का हाल-चाल भी जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरे में रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव भी सेखा. साथ ही अधिकारियों को वहां रह रहे श्रमिकों के लिए जरूरी इंतजाम करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि, शहर में सड़कों के किनारे रह रहे लोगों, आवास विहीन लोगों और उनके परिवारों को भी रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए. महिलाओं, बीमार लोगों, विशेषकर बच्चों और दिव्यांग जनों को रैन बसेरे की सुविधाएं दी जाए.