उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किया नयार घाटी फेस्टिवल का शुभारंभ, क्षेत्र को दी कई सौगात, धारी देवी के किये दर्शन - CM DHAMI AT NAYAR VALLEY FESTIVAL

नयार घाटी में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा फेस्टिवल, फेस्टिवल में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नहीं पहुंचे

CM DHAMI AT NAYAR VALLEY FESTIVAL
सीएम धामी ने किया नयार घाटी फेस्टिवल का शुभारंभ (फोटो क्रेडिट @pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 5:54 PM IST

श्रीनगर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के नयार घाटी में नयार फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम धामी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. सीएम धामी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी हरी झंडी दिखाई. एडवेंचर स्पोर्ट्स से नयार घाटी में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है. इससे नयार घाटी पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा नयार घाटी के विकास और इस क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए सरकार पूरे प्रयास करेगी. सीएम ने कहा देवप्रयाग में हर श्याम गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने देश विदेश से आए पर्यटकों से भी पर्यटन गतिविधियों में शामिल होने के अपील की.

सीएम धामी ने किया नयार घाटी फेस्टिवल का शुभारंभ (ETV BHARAT)

सीएम ने घोषणा करते हुए सतपुली व्यास घाट मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने का घोषणा की. बुआखाल देवप्रयाग मार्ग को भी नेशनल हाईवे बनाए जाने की घोषणा की. सीएम धामी ने इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा भी की. सीएम ने थूक जिहाद पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा देवभूमि में ऐसा कृत्या करने वालो के खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने पौड़ी में 100 फीट ऊंचा झंडा व पार्क का निर्माण, पौड़ी में त्रिशूल पार्क का निर्माण, पौराणिक केदारनाथ-बद्रीनाथ पैदल मार्ग को पुनर्जीवित किया है. साथ ही श्रीनगर में अलकनंदा नदी किनारे गंगा संस्कृति केंद्र का कार्य किया जा रहा है. धारी देवी मंदिर में सुधारीकरण कार्य, पौड़ी के पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हेरिटेज भवन का रूप और श्रीनगर गोला पार्क का सौंदर्यकरण कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने कहा सिंगटाली पुल की समस्त औपचारिकता पूर्ण हो गई है. जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने कहा समान नागरिकता संहिता को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है. हाल ही में कैबिनेट की बैठक में गरीब महिलाओं को 2027 तक 3-3 सिलेंडर मुफ्त दिये जाे का निर्णय लिया गया है.

बता दें नयार घाटी फेस्टिवल में फिश एंगलिंग, राफ्टिंग, क्याकिंग, ट्रेकिंग, हॉट एयर बैलून और गंगा आरती को शामिल किया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे फेस्टिवल में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज नहीं पहुंचे.

पढ़ें-सीएम धामी बोले- नहीं हटाई जाएगी मलिन बस्तियां, यथावत रखने के लिए सरकार करेगी काम

Last Updated : Oct 24, 2024, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details