रुद्रपुरः उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में 11 फरवरी को महिला/पुरुष वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. इसमें महिला वर्ग में हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. इससे पूर्व दोनों वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले खेले गए. महिला वर्ग में राजस्थान की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने मध्य प्रदेश को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला. कुछ देर बार पुरुष वर्ग हैंडबॉल स्पर्धा का फाइनल मैच होगा.
38वें नेशनल गेम्स हैंडबॉल स्पर्धा में मंगलवार को पहला मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए महिला वर्ग में खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम ने दिल्ली की टीम को पराजित कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली. इस दौरान राजस्थान ने दिल्ली को 26-23 गोल से मैच में जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मैच पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने एकतरफा मैच जीतकर ब्रॉन्ज मेडल में कब्जा किया. इस दौरान उत्तराखंड की टीम ने 41 गोल किए जबकि मध्य प्रदेश 26 ही गोल कर पाया.
उत्तराखंड टीम के कोच सुनील पाठक ने बताया कि सेमीफाइनल में उनकी टीम ने जबरदस्त खेल का परिचय दिया. हालांकि हरियाणा से वह मैच हार गए थे. लेकिन ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को इकतरफा जीत लिया.
वहीं, महिला वर्ग के हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने हरियाणा को 46-39 प्वाइंट से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स हैंडबॉल सेमीफाइनल में हरियाणा से हारा उत्तराखंड, ब्रॉन्ज के लिए मध्य प्रदेश से भिड़ंत