उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून को सीएम धामी की सौगात, चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ, ओटोमेटेड पार्किंग का भी काम शुरू - CHIEF MINISTER PUSHKAR SINGH DHAMI

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में 190 करोड़ रुपये की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.

CHIEF MINISTER PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम धामी ने 74 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

देहरादून:राजधानी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑटोमेटेड पार्किंग और अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इसके साथ ही देहरादून में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया है. सीएम धामी ने कहा इन चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से हमारे प्रयासों को बल मिलेगा. सीएम ने आज 190 करोड़ रुपये से 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. ये योजनाएं आने वाले समय में देहरादून में विकास के नए मानक स्थापित करेंगी.

दो ऑटोमेटेड पार्किंग का हुआ शिलान्यास:सीएम धामी ने सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज देहरादून में भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए 11 करोड़ की लागत से बनने वाली दो ऑटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग का शिलान्यास किया गया है. इन ऑटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग से लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

सीएम धामी ने पत्र प्रबंधन डेस्क का किया शुभारंभ:साथ ही देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क की शुरूआत की गई है. इस डेस्क से देहरादून डीएम ऑफिस आने वाले पत्रों का ठीक से प्रबंधन होगा. इसी बीच सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत कार्य कर रही है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश के 13 जनपदों में साइंस सेंटर खोले जा रहे हैं.

सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां:सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार देहरादून को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी बनाने के लिए कार्य कर रही है, जिसके तहत देहरादून को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 5 शहरों में शामिल किया गया है. शहर में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्यों के अंतर्गत स्मार्ट स्कूलों की स्थापना की जा रही है. साथ ही लैंसडाउन चौक पर स्मार्ट लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details