अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव की तरीख नजदीक आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी ताबड़तोड़ जनसभाएं करनी शुरू कर दी हैं. आज सीएम धामी ने अल्मोड़ा लाेक सभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में दो चुनावी सभाएं की. सीएम धामी ने द्वाराहाट और जागेश्वर विधान सभा में जनसमर्थन जुटाया. सीएम धामी दोपहर में जागेश्वर विधान सभा के दन्या क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इससे पहले सीएम धामी ने रोड शो भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर विधानसभा के दन्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसके प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस लोक सभा चुनाव में कहीं भी कोई मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा है. पूरा माहौल एक तरफ बना हुआ है. लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी मोदी ने जो दस सालों में देश के लिए काम किया है अपने जीवन का एक एक पल व एक एक क्षण लगाया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्राी मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. हमेशा उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है, इसलिए उत्तराखंड के लोग भी प्रदेश की पांचों सीटें यहां से जिताकर भेजेंगे.