उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट में भी होगी फ्लाइट्स की लैंडिंग! पर्यटक स्थलों पर होगी एयर कनेक्टिविटी - Air Connectivity Expansion

Uttarakhand Air Connectivity Expansion सीएम धामी ने उत्तराखंड में नए वायुयान खरीदने और मानवयुक्त यातायात नियंत्रण केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही कुमाऊं में फ्यूल पंप बनाने पर ही सहमति जताई है.

Uttarakhand Air Connectivity Expansion
उत्तराखंड को जल्द मिलेगा नया हेलीकॉप्टर, सीएम ने दी मंजूरी (PHOTO-UK INFORMATION DEPARTMENT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 6:42 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार, पर्यटन संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में सीएम ने राज्य के भीतर हेली सेवाओं के विस्तार के निर्देश दिए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की 9वीं बैठक हुई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में तेजी से काम करें.

सीएम धामी ने कहा कि जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था, एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर भी ध्यान दें. चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए टिकट बुकिंग और टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था करने पर जोर दिया जाए. प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने के लिए अगर केंद्र सरकार के स्तर से सहयोग की जरूरत है तो उसका पूरा प्रस्ताव तैयार किया जाए. ताकि प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके.

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट से देश के तमाम मुख्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम करें. पंतनगर एयरपोर्ट क्षेत्र में भूमि का सदुपयोग हो सके, इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने और डेस्टिनेशन उत्तराखंड को सफल बनाने के लिए हेली कनेक्टिविटी को विस्तार देने की जरूरत है. क्योंकि हेली सुविधाओं के आधार पर ही लोगों को उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित कर सकेंगे.

सीएम ने उकाडा को अपने आय के संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही नैनी सैनी, चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों में सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि छोटे वायुयान की सुविधा उपलब्ध हो सके. उड़ान योजना के तहत डेवलप किए जा रहे हेलीपोर्टों को भी जरूरी संसाधनों से बेहतर किया जाए. सीएम ने उकाडा के हेलीपैड, ग्राउंड और हैंगर के लैंडिंग, पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को व्यावहारिक बनाने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लिए नए वायुयान (हेलीकॉप्टर) खरीदने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. लिहाजा, जल्द ही राज्य के लिए नया वायुयान खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नया वायुयान खरीदे जाने तक एक वायुयान लीज पर ले लें. हेली सेवा संचालन के लिए आपातकालीन स्थिति में हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) से संपर्क स्थापित करने के लिए केदारनाथ धाम और सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मानवयुक्त यातायात नियंत्रण केंद्र (Manned Traffic Control Center) स्थापित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से एमओयू किए जाने और उस पर आने वाले खर्च पर भी सीएम धामी ने सहमति जता दी है. कुमांऊ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर में तेल भरने के लिए एक फ्यूल पंप और तेल के बैरल परिवहन करने के लिए वाहन क्रय किए जाने पर सीएम ने मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ेंःउड्डयन मंत्री से मिले सीएम धामी, केदारनाथ में एटीसी सिस्टम लगाने की मांग, एयरपोर्टस विस्तारीकरण पर भी चर्चा

Last Updated : Jul 18, 2024, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details