देहरादूनः उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार, पर्यटन संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में सीएम ने राज्य के भीतर हेली सेवाओं के विस्तार के निर्देश दिए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की 9वीं बैठक हुई. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में तेजी से काम करें.
सीएम धामी ने कहा कि जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था, एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर भी ध्यान दें. चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए टिकट बुकिंग और टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था करने पर जोर दिया जाए. प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने के लिए अगर केंद्र सरकार के स्तर से सहयोग की जरूरत है तो उसका पूरा प्रस्ताव तैयार किया जाए. ताकि प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके.
बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट से देश के तमाम मुख्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम करें. पंतनगर एयरपोर्ट क्षेत्र में भूमि का सदुपयोग हो सके, इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने और डेस्टिनेशन उत्तराखंड को सफल बनाने के लिए हेली कनेक्टिविटी को विस्तार देने की जरूरत है. क्योंकि हेली सुविधाओं के आधार पर ही लोगों को उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित कर सकेंगे.