उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल और सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, देश और प्रदेशवासियों को दी बधाई - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Independence Day 2024 राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर राज्यपाल और सीएम धामी ने देश की आजादी व मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों को याद किया. इसी के साथ ही कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने को लेकर शपथ दिलाई.

Governor and CM Dhami hoisted the flag
राज्यपाल और सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 15, 2024, 9:38 AM IST

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल और सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई (Video-Etv Bharat)

देहरादून:देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में ध्वजारोहण किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने राजभवन में और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया. साथ ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर दोनों ने प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने को लेकर शपथ भी दिलाई.

राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजभवन में ध्वजारोहण किया. वहीं, ध्वजारोहण कर राजपाल गुरमीत सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिन लोगों ने हमें आजादी दिलाई उनके सर्वोच्च बलिदान और उनकी निष्ठा को हम नमन करें. 21वीं शताब्दी में जो हमारे लक्ष्य है उन लक्ष्यों को कैसे पूरा किया जाए. सतत विकास के साथ राष्ट्र को शक्ति और समृद्धि की दिशा में किस तरह से आगे ले जाना है, इस ओर संकल्प लेने की जरूरत है. वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी एक बेहतर विकल्प है. इसमें अत्यधिक संभावनाएं हैं, जिसका सही ढंग से इस्तेमाल कर विकसित देश की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ और अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प है. समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए सरकार का प्रयास लगातार जारी है. प्रदेश में अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन, उदार कर लाभों और पूंजी निवेश में वृद्धि के चलते उत्तराखंड राज्य, भारत में तेजी से विकास करने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है. राज्य सरकार समावेशी विकास के मूलमंत्र के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित और समान विकास के साथ कार्य कर रही है.

साथ ही सीएम धामी ने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के इस पावन अवसर पर देश अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देता है. साथ ही इस आपदा के दौरान जो लोग अपने परिजनों को छोड़कर गए हैं. उनको भी श्रद्धांजलि दी. देश की आजादी का जो सपना था, उस सपने को पूरा करने के लिए सभी बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दें. उत्तराखंड राज्य, देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, इस दिशा में सरकार काम कर रही है. सीएम धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पूरा देश शहीद दीपक के परिजनों के साथ खड़ा है.

पढ़ें-आजादी के मतवालों की कब्रगाह से जुड़ा है यह रहस्यमयी गहरा कुआं, इस ऐतिहासिक स्थल को लेकर जागा कौतूहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details