उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP कार्यालय में केदारनाथ विधायक को धामी सरकार ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार - Tribute to Shaila Rani Rawat - TRIBUTE TO SHAILA RANI RAWAT

Tribute to Shaila Rani Rawat सीएम पुष्कर सिंह धामी और धामी कैबिनेट ने देहरादून भाजपा कार्यालय में केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि दी. कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम दर्शन करते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

Tribute to Shaila Rani Rawat
BJP कार्यालय में केदारनाथ विधायक को धामी सरकार ने दी श्रद्धांजलि (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:43 PM IST

BJP कार्यालय में केदारनाथ विधायक को धामी सरकार ने दी श्रद्धांजलि (VIDEO-ETV BHARAT)

देहरादूनःकेदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद बुधवार को उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उनके पार्थिव शरीर को मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. सुबह से ही भाजपा समेत अन्य दलों और आम लोगों ने उनके अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री धामी समेत कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार रात करीब 10:30 बजे देहरादून के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया. शैलारानी रावत दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं. रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद भी वह उबर नहीं पाईं थी. और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उन्हें मुख्यमंत्री धामी, मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री रेखा आर्य, मंत्री सौरभ बहुगुणा, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी. भाजपा के कई विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

गौर है कि आज शाम को दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर को देहरादून से उनके गृह जनपद रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा. शाम 4 बजे भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा आयोजित की गई है. जबकि शाम 6 बजे अगस्त्यमुनि आवास पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा होगी. इसके बाद अगले दिन यानी 11 जुलाई को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा के बाद सुबह 11 बजे विधायक शैलारानी रावत की अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में पार्थिव शरीर का विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का निधन, देहरादून के अस्पताल में ली आखिरी सांस, रुद्रप्रयाग में होगा अंतिम संस्कार

Last Updated : Jul 10, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details