उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'3 साल में दी 17000 सरकारी नौकरियां, सरकार ने रचा इतिहास', हल्द्वानी में बोले सीएम धामी - CM Dhami in Haldwani - CM DHAMI IN HALDWANI

हल्द्वानी के लामाचौड़ पहुंचे थे सीएम धामी, सशक्त भू कानून पर भी दिया बयान

CM DHAMI IN HALDWANI
हल्द्वानी में सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 4:43 PM IST

हल्द्वानी:सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के लामाचौड़ पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन साल की उपलब्धियां गिनाई. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार ने पिछले 3 सालों में 17000 सरकारी नौकरी देकर इतिहास रचा है.

हल्द्वानी के लामाचौड़ पहुंचे सीएम धामी ने कहा सरकार प्रदेश में सशक्त भू कानून लाने वाली है. वर्तमान में सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों के जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा उनके संज्ञान में यह भी आया है कि जिन प्रयोजनों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी कई जगह उन परियोजनों का उलघन्न हो रहा है. ऐसे में उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं हैं और नियम कानून का उल्लंघन कर रही हैं उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए. इसके अलावा आगामी बजट सत्र में सरकार एक सशक्त भू कानून लेकर आने वाली है.

हल्द्वानी में सीएम धामी (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश सरकार राज्य के हित में कई फैसले ले रही है. उन्होंने कहा सशक्त नकल विरोधी कानून का नतीजा है कि उत्तराखंड के सभी परीक्षाओं में सभी जिलों से परीक्षार्थी नौकरियों में जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा सरकार ने पिछले 3 सालों में 17000 सरकारी नौकरियां दी हैं. उन्होंने कहा ये आंकड़ा उत्तराखंड के इतिहास में सबसे टॉप पर है.

पढे़ं-रुद्रप्रयाग जिले को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात, भू कानून को लेकर कही बड़ी बात

Last Updated : Oct 7, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details