झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ मना प्रकृति पर्व सरहुल, सीएम चंपाई सोरेन ने दी राज्यवासियों को शुभकामनाएं - Sarhul 2024 - SARHUL 2024

CM Champai Soren worshiped at Sarna place. झारखंड में सरहुल को लेकर उत्साह चरम पर है. रांची में सरहुल को लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने केंद्रीय सरना समिति प्रांगण में पूजा की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. सीएम ने प्रदेशवासियों को सरहुल की शुभकामनाएं भी दी है.

CM Champai Soren performed puja in Central Sarna Committee premises on Sarhul in Ranchi
रांची में सरहुल को लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने सरना स्थल पर पूजा कर लोगों को शुभकामनाएं दी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 2:38 PM IST

सरहुल को लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने सरना स्थल पर पूजा की

रांचीः प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर गुरुवार सुबह से ही सरना स्थलों में पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कर इस पर्व को मनाया जा रहा है. केंद्रीय सरना समिति प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पुत्र पारंपरिक रुप से पूजा अर्चना करते देखे गए. इस स्थल पर कभी अपने पिता हेमंत सोरेन के साथ आने वाले नितिन शांत और बड़ी तन्मयता के साथ पूजा करते नजर आए.

लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरहुल के मौके पर राजधानी रांची के हतमा, करमटोली और सिरम टोली सरना स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति सिरमटोली में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार यह बेहद ही सुखद संयोग है कि ईद के अलावा चैत्र नवरात्र और सरहुल को हमलोग एक ही दिन एक साथ मना रहे हैं.

सीएम चंपाई सोरेन ने इस मौके पर राज्यवासियों को ढेर सारी बधाई दी. वहीं इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल हमें जहां संदेश देता है. वहीं ईद और चैत्र नवरात्र समाज की भाईचारगी को बढ़ाता है.

पहली बार उत्कृष्ट सरहुल शोभा यात्रा की झांकी को मिलेगा एक लाख का पुरस्कार

केंद्रीय सरना समिति सिरमटोली के द्वारा पहली बार सरहुल के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा की झांकी को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि उत्कृष्ट सरहुल शोभा यात्रा की झांकी को एक लाख और दूसरे को 50 हजार और तीसरे को 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी. इसके अलावा केंद्रीय सरना समिति के द्वारा इस सरना स्थल पर आने वाली पहली शोभायात्रा झांकी को पांच हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम 15 अप्रैल को मोरहाबादी संगम गार्डन में किया जाएगा. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि एक साथ ईद, सरहुल और चैत्र नवरात्र जैसे पर्व को मनाए जाने पर काफी खुशी. इस अवसर उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सरहुल और ईद की धूम, राज्यपाल और सीएम के साथ नेता-मंत्री दे रहे शुभकामनाएं और मुबारकबाद - Sarhul and Eid 2024

इसे भी पढ़ें- प्रकृति पर्व सरहुल की शोभा यात्रा आज, केकड़ा और मछली पकड़ने की विधि हुई पूरी - Sarhul 2024

इसे भी पढ़ें- सरहुल शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, मेन रोड में एक बजे से वाहनों के परिचालन पर रोक - Sarhul Festival In Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details