पलामूः मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खराब मौसम के कारण रविवार को सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे. शनिवार रविवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था और मौसम खराब था. मुख्यमंत्री का रविवार को गढ़वा में कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. रविवार को मौसम साफ नहीं रहने के कारण सीएम सड़क मार्ग से चार घंटे का सफर करते हुए गढ़वा पहुंचे.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गढ़वा में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तुरंत वापस लौट गए. मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर को रांची से गढ़वा बुला लिया गया था, दोबारा मौसम खराब होने का अंदेशा था जिस कारण मुख्यमंत्री गढ़वा से ही हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए लेकिन आम लोगों को संबोधित नहीं कर पाए. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, गढ़वा डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने पांच बड़ी योजनाओं का किया उदघाटनः