झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम चंपई सोरेन का केंद्रीय एजेंसी पर हमला, कहा- स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर करें काम - CM Champai Soren

Approval letter to beneficiaries of Abua Awas Yojana. गिरिडीह में अबुआ आवास योजना के तहत 35440 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. यहां मुख्यमंत्री ने इस योजना हो जनकल्याणकारी बताया. इस दौरान सीएम ने हेमंत की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए केंद्रीय एजेंसी को भी आड़े हाथ लिया.

Approval letter to beneficiaries of Abua Awas Yojana
Approval letter to beneficiaries of Abua Awas Yojana

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 6:59 PM IST

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का संबोधन

गिरिडीह: अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण हुआ. गिरिडीह, धनबाद और बोकारो के लाभुकों को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के हाथों स्वीकृति पत्र मिला. इसी दिन 50 वर्ष के उम्र पहुंचने वाले लोगों को पेंशन की शुरुआत की गई. इस दौरान सीएम ने कहा कि लोगों को तीन कमरे का बेहतर आवास देने की योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तैयार की थी जो धरातल पर है.

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि तीन माह के अंदर 9 लाख लोगों को अबुआ आवास दिया जाएगा. यहां उन्होंने केंद्र की सरकार के साथ भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने पीएम आवास का बहुत ही ढिंढोरा पीटा और यह कहा था कि 2022 तक सभी को आवास मिल जायेगा लेकिन दिया नहीं. पीएम आवास के 1.30 लाख में से मात्र 80 हजार रुपया ही केंद्र को देना था परन्तु उस राशि को दिया नहीं गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार पत्राचार करते रहे परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में लोगों की तकलीफ को देखते हुए अबुआ आवास की योजना बनायी. कहा कि झारखण्ड के कोयला से गुजरात-महाराष्ट्र, दिल्ली रौशन होता है और केंद्र यहीं की अनदेखी करती है.

खाता-बही में हेमंत का नाम नहीं फिर भी जेल में डाला

सीएम चंपई ने केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी पर सीधा हमला बोला. कहा कि केंद्रीय एजेंसी स्वतंत्र होकर काम करे स्वागत है लेकिन भेदभाव नहीं करे. कहा कि किसी खाता-बही में हेमंत सोरेन का नामा नहीं है इसके बावजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया. जबकि भाजपा के वाशिंग मशीन में धुले दागियों पर इनका ध्यान नहीं है. केंद्रीय एजेंसी यहां आए स्वागत है. एजेंसी यहां के आदिवासी-मुलवासी की जमीन को भी बड़ी कंपनियों से लौटा दे.

डबल इंजन का दूसरा इंजन भी होगा फेल

सीएम ने कहा कि युवा सम्राट हेमंत सोरेन ने यहां के लोगों का दर्द समझा और 50 साल के उम्र से पेंशन की व्यवस्था की. कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लोगों के दर्द को देखते हुए 100 यूनिट बिजली फ्री की थी उसे अब 125 यूनिट किया जा रहा है. कहा कि पिछली डबल इंजन की सरकार ने 5-6 हजार स्कूल को बंद कर दिया था. हमनें बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति ही बढ़ा दिया. आज हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए 15 हजार किमी सड़क बनायी है. आयुष्मान कार्ड को लेकर भाजपा के लोग खूब बोलते है लेकिन सच्चाई यह है कि आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने के बाद केंद्र पैसा ही नहीं भेजती है. कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन तो झारखण्ड में पहले ही फेल हो गया अब दूसरा इंजन भी फेल हो जाएगा.


यहां कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि अबुआ आवास योजना शुभारम्भ के इस कार्यक्रम में गिरिडीह के 17860, धनबाद के 8973 व बोकारो के लिए 8608 कुल 35441 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया है. इसके अलावा 50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिलाएं एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के अनुसूचित जाति-जनजाति को पेंशन देने की योजना का भी शुभारम्भ किया गया.

मंत्री बेबी देवी का देसी अंदाज

अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को मंत्री बेबी देवी ने भी सम्बोधित किया. शुद्ध देसी अंदाज में मंत्री बेबी ने लोगों को सम्बोधित किया और कहा कि तीन कमरा के अबुआ आवास आइल है, हेमंत बाबू के सपना पूरा हो रहल है. बेबी ने पेंशन योजना की भी जानकारी दी.


मंत्री सत्यानंद भोक्ता का संबोधन

वहीं, सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हेमंत सोरने के नेतृत्व में सरकार बनी. कोविड की महामारी के बीच हेमंत सोरेन ने जनता की सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी. इससे पहले डबल इंजन की सरकार झारखण्ड में थी लेकिन कौन सी योजना चलती थी किसी को पता नहीं था. बीडीओ को भी योजना का पता नहीं होता था. पिछली सरकार में डोभा बनाओ अभियान, हाथी उड़ाओ अभियान चलाया. जब हेमंत सीएम बने तो यहां की लोगों की समस्या को दूर करने की ठानी. सभी पंचायत में हेमंत सोरेन ने घूम घूम कर काम किया. सभी को पेंशन देने की योजना बनायी गई. कहा कि अबुआ आवास सभी को मिलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का संबोधन

स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे. अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन की पूर्ण बहुमत की सरकार को पांच वर्ष के लिए आपने चुना उस सरकार को बहुत ही बेरहमी के साथ चार वर्ष में ही मध्य काल में लोकतंत्र की हत्या करते हुए साजिश के तहत राष्ट्रपति शासन की तरफ धकेलने का प्रयास किया. जब हम अपने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड के लोगों के चेहरे में मुस्कान लाने में जुटे थे. यह देखकर हमारे विरोधियों ने हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने का प्रयास शुरू किया. हर तरीके से प्रताड़ित किया गया. केंद्र सरकार ने हमारी रॉयल्टी देने को तैयार नहीं हुई. विकास पैसा फ्रिज करने का काम किया.

माले विधायक विनोद सिंह का संबोधन

अबुआ आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में बगोदर के माले विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि गिरिडीह आकांक्षी जिला होगा और यहां की आकांक्षा को पूरा किया जाएगा. लेकिन हमलोगों ने देखा पीएम आवास योजना में सबसे ज्यादा लाभुकों की छटनी इसी जिले से की गई. अमृत भारत के तालाब हो, चाहे पीएम ग्राम सड़क योजना हो सभी में गिरिडीह के लोगों की आकांक्षा अधूरी रही.

विधायक सुदिव्य कुमार का संबोधन

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि अबुआ सरकार है तभी आपके लिए अबुआ आवास की व्यवस्था की. 2021 से जब केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास की राशि देना बंद कर दिया. जब केंद्र सौतेला रवैया अपनाने लगा और राज्य के 8 लाख लोगों को पीएम आवास से वंचित कर दिया गया तो अबुआ सरकार ने इस योजना का सृजन किया. आपकी सरकार ने आपके नेता हेमंत सोरेन ने 8 लाख लोगों को आवास देने के लिए राज्य की बजट का 16 हजार करोड़ रुपया प्रावधान किया. आपकी आबुआ सरकार व आबुआ नेता यह चाहते थे कि दो कमरे पीएम आवास की जगह तीन कमरों का किचन व बाथरूम के साथ आवास मिले. कहा कि जिन षड्यंत्र की वजह से आपको पीएम आवास से वंचित होना पड़ा वह षड़यंत्र आज भी जारी है. आज भी आपकी आबुआ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

विधायक लंबोदर महतो का संबोधन

धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के लाभुकों के बीच अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में गोमिया से आजसू विधायक लम्बोदर महतो भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सीएम इस आवास योजना को पूरी तन्मयता के साथ जमीन पर उतारने में लगे हैं. कहा कि मुख्यमंत्री बहुत ही संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना में दिव्यांग को पहले प्राथमिकता मिलनी चाहिए इसपर ध्यान देने की जरुरत है. कहा कि गिरिडीह आकांक्षी जिला है, यहां मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है. ऐसे में इसपर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 75 दिनों से बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर अनुमंडल में धरना पर कुछ लोग बैठे हैं. वार्ता कराकर धरना को समाप्त करवाया जाए.



ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में सीएम चंपई सोरेन का जोरदार स्वागत, 35 हजार से ज्यादा लोगों को देंगे स्वीकृति पत्र

ये आखिर यह क्या हो रहा है! मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भाषण में हेमंत सोरेन, सीएम और मंत्रियों ने 27 बार से अधिक लिया नाम

चतरा में राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज, सीएम चंपई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया शुभारंभ

हजारीबाग को सीएम चंपई सोरेन की सौगातः लाभुकों को दिया अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, कहा- झारखंड में जल्द बनेगा डेयरी फार्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details