झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती की चुनावी सभा, झूठ वाली भाजपा को इस बार जनता सबक सिखाएगी- सीएम - Lok Sabha Election 2024

CM Champai Soren election rally in Jamshedpur. जमशेदपुर में सीएम चंपाई सोरेन ने जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी सभा की. शहर पटमदा लोआडीह में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

cm-champai-soren-election-rally-in-patmada-loadih-of-jamshedpur
जमशेदपुर में सीएम चंपाई सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 9:16 PM IST

जमशेदपुर में सीएम चंपाई सोरेन का संबोधन (ETV Bharat)

जमशेदपुरः लौहनगरी के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा लोआडीह में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संबोधित किया. सीएम ने जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में गांव की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है. केंद्र की सरकार ने अमीर लोगों को अपना साथी बनाया और उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है. जबकि जेएमएम ने एक साधारण परिवार के बेटे को चुनाव मे उतारा है, जिस पर हमें पूरा भरोसा है.

जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्यासी आमने सामने हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री अपने गठबंधन के प्रत्याशी की जीत के लिए लगातार चुनावी सभा में शिरकत कर रहे हैं. रविवार को जमशेदपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे पटमदा के लोआडीह में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जेएमएम विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, सबिता महतो के अलावा इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस मंच से सभी नेताओं ने प्रत्याशी समीर मोहंती की ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया. जमशेदपुर बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि पार्टी ने एक गरीब परिवार के बेटे पर भरोसा किया है जो इस बात का संकेत है कि हम अमीर गरीब में भेदभाव नहीं रखते हैं.

समीर मोहंती ने कहा कि जेएमएम ने अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. आज झूठे मामले में हमारे प्रिय नेता हेमंत सोरेन को फंसाया गया है, इसका जवाब जनता देगी. वर्तमान में भाजपा सांसद सिर्फ आश्वासन देने का काम किया है जनता का विश्वास को तोड़ा है. अब गांव की तस्वीर को बदलने का समय आ गया है. इसके लिए जनता को सही निर्णय लेने की जरूरत है और मैं लोकसभा में क्षेत्र की आवाज बनूंगा.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया. इस लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी और भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. पिछले दस वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है, धरातल पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ. आज जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, सिर्फ धर्म की राजनीति की जा रही है, ऐसे में जनता इस बार सबक सिखायेगी. ये सरकार सिर्फ गैर-भाजपा शासित राज्य को अस्थिर काम किया है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों को ठगती आई है भाजपा - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ें- सीएम चंपाई सोरेन ने जोबा मांझी के लिए किया प्रचार, भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा : सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details