जमशेदपुरः लौहनगरी के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा लोआडीह में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संबोधित किया. सीएम ने जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में गांव की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है. केंद्र की सरकार ने अमीर लोगों को अपना साथी बनाया और उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है. जबकि जेएमएम ने एक साधारण परिवार के बेटे को चुनाव मे उतारा है, जिस पर हमें पूरा भरोसा है.
जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्यासी आमने सामने हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री अपने गठबंधन के प्रत्याशी की जीत के लिए लगातार चुनावी सभा में शिरकत कर रहे हैं. रविवार को जमशेदपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे पटमदा के लोआडीह में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जेएमएम विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, सबिता महतो के अलावा इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस मंच से सभी नेताओं ने प्रत्याशी समीर मोहंती की ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया. जमशेदपुर बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि पार्टी ने एक गरीब परिवार के बेटे पर भरोसा किया है जो इस बात का संकेत है कि हम अमीर गरीब में भेदभाव नहीं रखते हैं.
समीर मोहंती ने कहा कि जेएमएम ने अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. आज झूठे मामले में हमारे प्रिय नेता हेमंत सोरेन को फंसाया गया है, इसका जवाब जनता देगी. वर्तमान में भाजपा सांसद सिर्फ आश्वासन देने का काम किया है जनता का विश्वास को तोड़ा है. अब गांव की तस्वीर को बदलने का समय आ गया है. इसके लिए जनता को सही निर्णय लेने की जरूरत है और मैं लोकसभा में क्षेत्र की आवाज बनूंगा.