झारखंड

jharkhand

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 9:16 PM IST

CM review meeting in Ranchi.योजनाओं की समीक्षा के दौरान झारखंड सरकार की दो प्रमुख योजनाओं की धीमी रफ्तार पर सीएम चंपाई ने नाराजगी जताई है. उन्होंने साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

CM Review Meeting In Ranchi
समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते सीएम चंपाई सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है. झारखंड मंत्रालय में लगातार दूसरे दिन सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा हुई. इस दौरान कई योजनाओं की धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री असंतुष्ट दिखे.

समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते सीएम चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की धीमी रफ्तार पर बिफरे सीएम

दिनभर चली समीक्षा बैठक में दोपहर बाद जैसे ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा शुरू हुई इसकी प्रगति को देखकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बिफर पड़े. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत कम आवेदन आ रहे हैं और कहां कमी रह गई है इसकी समीक्षा की जानी चाहिए. सीएम चंपाई ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

108 एंबुलेंस सेवा को सुदृढ़ बनाने पर दिया जोर

108 एंबुलेंस सेवा को लेकर कई शिकायत मिलने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों को इसका समय पर लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में इसके संचालन से संबंधित शिकायतों को जांच कर इसे सुदृढ़ करना होगा. साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों के इलाज की व्यवस्था की गई है. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों तक अधिकारी इस योजना का लाभ पहुंचाने का काम करें.

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर जनता को लाभ पहुंचाने की कोशिश है समीक्षा बैठक-सीएम

दूसरे दिन विभागों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर जनता तक इसका लाभ पहुंचाने की कोशिश इस समीक्षा बैठक के जरिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुरूप काम हो इसे गंभीरता से अधिकारियों को करना होगा. जमीन म्यूटेशन के आवेदन बड़ी संख्या में लंबित होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में यह देखा गया है. वहां त्वरित गति म्यूटेशन करने का निर्देश दिया गया है.

सीएम चंपाई ने की इन योजनाओं की समीक्षा

समीक्षा बैठक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना. सिद्धो कान्हो क्लब की स्थापना, प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम निर्माण योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

म्यूटेशन को लेकर सीएम का स्पष्ट निर्देश, 90 दिन से अधिक लंबित होने पर होगी कार्रवाई - CM Champai Soren on mutation

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम का स्पष्ट निर्देशः नियुक्ति प्रक्रिया के साथ विकास कार्य में लाएं तेजी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई - CM review meeting

अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम का स्पष्ट निर्देश, हर हाल में अपराधियों पर लगे लगाम - Review meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details