हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की बेहतरी के लिए उनके विजन की प्रशंसा की है. इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, आर माधवन, अनिल कपूर जैसे कई फिल्मी सितारों ने भी पीएम मोदी की सराहना की है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की और आगामी विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) 2025 शिखर सम्मेलन का समर्थन किया. शाहरुख ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं बहुत ही बेसब्री से WAVES - फिल्म एंड एंटरटेनमेंट वर्ल्ड समिट का इंतजार कर रहा हूं, जो हमारे देश में ही आयोजित किया जाएगा. यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे इंडस्ट्री का जश्न मनाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है. यह एक ऐसा अवसर है जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा और बचाव करता है. नरेंद्र मोदी जी'.
It is with great anticipation that I look forward to WAVES - a film and entertainment world summit - to be held in our country itself. An occasion that celebrates our industry and acknowledges the role it plays in the Indian economy as well as its strength as a soft power… and… https://t.co/QE52Rs11NZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 30, 2024
अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स पोस्ट के जरिए पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "अब यह मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर को बढ़ावा देने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी जी का विजन है. काफी शानदार विचार है. उम्मीद है कि वेव्स समिट 2025 पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा'.
Now this is PM @narendramodi ji’s vision towards promoting the Media & Entertainment sector. Quite a wonderful idea. Waves 2025 summit will hopefully be a fabulous global forum to have the entire entertainment industry come and grow together. https://t.co/IBtadmxjpZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 29, 2024
अनिल कपूर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणा देता रहेगा. वेव्स समिट 2025 भारत को फिल्म और एंटरटेनमेंट का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्रिएटिविटी और कोलैबोरेशन सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया को एक साथ आते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. मन की बात'.
@narendramodi Ji’s visionary leadership continues to inspire! The #WAVES2025 summit is a groundbreaking step towards making India the global hub for film and entertainment. Looking forward to seeing the world come together to celebrate creativity and collaboration🇮🇳 #MannKiBaat https://t.co/EoiKlwCxSX
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 30, 2024
आर. माधवन ने मोदी को उनकी इस स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया और लिखा, 'यह बिल्कुल सच है और इस स्वीकृति के लिए नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद. यह एक बड़ी जिम्मेदारी और एक बड़ा प्रोत्साहन है, और मुझे उम्मीद है कि हम अपने देश को बहुत गौरवान्वित करते रहेंगे और आने वाले भविष्य में इस इंडस्ट्री की सॉफ्ट पावर क्षमताओं को काफी बढ़ाएंगे'.
So very true and thank you so much Shri Modi Ji @narendramodi for this acknowledgment. It’s a great responsibility and a Huge encouragement , and I hope we continue to bring in great pride to our nation and boost the soft power capabilities of this industry tremendously in the… https://t.co/vrOEvLwIbv
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) December 29, 2024
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने एक्स पर पीएम मोदी के विजन की तारीफ करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार को मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का समर्थन करते हुए देखना बहुत अच्छा लगा. यह देखकर काफी एक्साइटेड हूं कि कैसे वेव्स समिट 2025 सभी को एक साथ लाकर और वैश्विक प्रभाव डालकर इंडस्ट्री में हलचल मचाएगा'.
Great to see the Hon. Prime Minister Sh. @narendramodi Ji and the Government of India supporting the Media & Entertainment sector. Excited to see how the Waves 2025 summit will make waves in the industry by bringing everyone together and creating a global impact. https://t.co/awRFfL4uBV
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 30, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में खड़े होने वाली अन्य हस्तियों में संजय दत्त, विवेक अग्निहोत्री और एकता कपूर शामिल हैं. इन सितारों ने भी पीएम मोदी के इस विजन की तारीफ करते हुए वेव्स समिट 2025 का सपोर्ट किया है.
India leading the way in entertainment and innovation! Congratulations to PM @narendramodi ji on this visionary initiative. WAVES 2025 will be a fantastic platform for global collaboration. Excited to witness this revolution in the film and media world. https://t.co/gbfsxurDHl
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 29, 2024
क्या है वेव्स?
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) समिट के शुभारंभ का अनाउंसमेंट किया, जिसमें भारत को ग्लोबल कंटेट क्रिएशन का हब बनाने पर जोर दिया गया है. भारत पहली बार 5 फरवरी से 9 फरवरी तक वेव्स समिट की मेजबानी करेगा.