भरतपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशनलाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर स्थित आवास के बाथरूम में फिसल गए. बाथरूम में फिसलने की वजह से सीएम के पिता की पसलियों में चोट लगी है. उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी सीटी स्कैन समेत अन्य मेडिकल जांचें भी कराई गई हैं. सीटी स्कैन से पता चला कि उनकी पसली में फ्रैक्चर है. सीएम शर्मा के पिता का अस्पताल में उपचार के बाद दोपहर को जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन लाल शर्मा भरतपुर के जवाहर नगर स्थित आवास पर रह रहे हैं. मंगलवार सुबह जब वो बाथरूम में नहाने के लिए गए, तो उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए. परिजनों ने तुरंत आरबीएम अस्पताल पीएमओ को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया.