दौसा :प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा का मंगलवार को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी का दौरा प्रस्तावित है. इसके चलते जिला प्रशासन की ओर से मेहंदीपुर बालाजी में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम :बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा का दोपहर 2 बजे मेहंदीपुर बालाजी आने का कार्यक्रम है, जिसके चलते थाने के पास स्थित हेलीपेड पर सीएम सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, कस्बे में जगह-जगह व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि सीएम बायरोड आएंगे या हेलीकॉप्टर से इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं है. इसके चलते कस्बे और हेलीपैड दोनों ही जगहों पर व्यवस्थाओं को बेहतर करने की तैयारी की जा रही है.