भरतपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर कमेटी गठित की गई है. अभी कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा. वहीं शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कई अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंप कर एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग भी की.
एसआई भर्ती रद्द होगी या नहीं, इस रिपोर्ट पर होगा फैसला (ETV Bharat Bharatpur) भरतपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान शहर के कई युवाओं ने ज्ञापन सौंप कर एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग की. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़े के सवाल पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस पूरी भर्ती की जांच करने के लिए कमेटी गठित की गई है. अभी कमेटी की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है. कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा.
पढ़ें:एसआई भर्ती के सफल अभ्यर्थी मिले किरोड़ी से, भर्ती रद्द नहीं करवाने की मांग
सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष भरतपुर और डीग जिले के लोगों की बिजली, पानी, सड़क, जमीनी विवाद संबंधित तमाम समस्याएं सामने आई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब पौने दो घंटे तक एक-एक व्यक्ति से उसकी समस्या सुनी और संबंधित अधिकारी को उसके समाधान के निर्देश दिए.
पढ़ें:SI भर्ती को लेकर समीक्षा पूरी, कमेटी बोली-जल्द सौपेंगे रिपोर्ट, अंतिम निणर्य सीएम करेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं को सुनें और स्थानीय स्तर पर ही एक समय निर्धारित कर उनके समाधान करें. ताकि लोगों को परेशान होकर मुख्यालय तक नहीं आना पड़े. रेवेन्यू विभाग के विवाद भी बातचीत आदि से समाधान करें. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को अन्याय पर न्याय की जीत के दिन दशहरे की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने संभागस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संभाग के सभी जिलों में बजट घोषणाओं की वस्तुस्थिति और विकास के मुद्दों पर चर्चा की.