राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 5:07 PM IST

ETV Bharat / state

CM भजनलाल की गहलोत को खुली चुनौती, पूछा- हमारी सरकार हर 6 महीने में हिसाब देगी, आपने कितने वादे पूरे किए ?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आप हमारे काम पर अंगुली उठाते हैं. अपने कार्यकाल में करवाए गए कामों की जानकारी दो. हमारी सरकार हर 6 महीने में जनता के बीच जाकर कामों का हिसाब देगी.

CM Bhajanlal Sharma Open Challenge to Former CM Ashok Gehlot
CM Bhajanlal Sharma Open Challenge to Former CM Ashok Gehlot

CM भजनलाल की गहलोत को खुली चुनौती

जयपुर.राजस्थान में विकास कार्यों को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंच से चुनौती देते हुए पांच साल के कामों का हिसाब मांगा है. साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार हर 6 महीने में जनता के बीच अपने कामों का हिसाब देगी. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विधानसभा के भीतर और बाहर की गई घोषणाओं को भी निकलवा रहा हूं कि उन्होंने कितनी घोषणाएं पूरी की. हम अपने वादे की एक-एक बात को पूरा करेंगे.

भाजपा कार्यालय में मंच से संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने किसानों-ईआरसीपी की बात कही, लेकिन क्या पूरा किया? मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार थी, क्या तय किया? उन्होंने स्कीम ठप कर दी, लेकिन हम शिलान्यास भी करेंगे और उद्घाटन भी. ताजेवाला का किस्सा लंबे समय से चल रहा था. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, क्यों पूरा नहीं करवाया?

पढ़ें :दो पूर्व मंत्री और पांच पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस के साथ ही बेनीवाल को भी बड़ा झटका

आलू से नहीं, पानी आने पर जमीन उगलेगी सोना :सीएम ने कहा कि मैं आलू से सोने की बात नहीं करता, लेकिन यमुना का पानी आने पर शेखावाटी की जमीन सोने उगलेगी. सबसे पहले हम राजस्थान में पानी की व्यवस्था करेंगे. देवास का पानी अरब सागर जाने के बजाए आधे राजस्थान की प्यास बुझाएगा. नर्मदा का पानी सांचोर-गुढ़ामालानी तक आया है. उसे भी आगे बढ़ाएंगे.

पेपर लीक माफिया पर कही यह बात :सीएम ने कहा कि पहले युवा पेपर देते-देते परेशान रहे. मेहनत की और नंबर नहीं आता तो निराश होते. आज एसआईटी काम कर रही है. वे (कांग्रेस) कहते हैं कि एसआईटी तो पहले भी थी. अब धीरे-धीरे समझ में आएगा कि हम छोड़ने वाले नहीं हैं. एसओजी कांग्रेस के समय थी, आज भी वही है. हम दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे.

पढ़ें :क्या रविन्द्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे ?, कल से देव दर्शन यात्रा करेंगे शुरू

सभी 25 सीट 5-5 लाख के अंतर से जीतेंगे :उन्होंने कहा कि पहले 62 हजार करोड़ का बिजली में घाटा था, जिसे पीएम मोदी ने चुकाया. अब 90 हजार करोड़ रुपए का घाटा है. जबकि 300 करोड़ का घाटा लोन समय पर नहीं चुकाने का है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को अब केंद्र के मंत्री दिल खोलकर सहयोग देते हैं. राजस्थान में दो बार की तरह सभी 25 सीट भाजपा जीतेगी. अबकी बार हर सीट पर 5-5 लाख वोट से भाजपा को जिताना है.

नए आए नेताओं को समझाई रीति-नीति:उन्होंने कहा कि पार्टियां किस उद्देश्य से काम करती हैं, ये उन्हें भी सोचना होगा. आजादी के बाद जिन पार्टियों ने काम किया, उनकी दिशा बदल गई थी. जनसंघ से शुरू हुई भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हमें जनता के लिए काम करने का भरोसा जनता को दिलाना होगा. देश में 2014 से पहले इतने घोटाले होते थे. आतंकी हमले होते थे, लेकिन 2014 के बाद दुनियाभर में भारत का डंका बजते हुए हमने देखा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं, वे ज्यादा दिन नहीं चल पाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details