देश की अखंडता बनाए रखना जरूरी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर) जयपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. राजधानी जयपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौरा शुरू हो गया था और राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान भी बारिश का दौर जारी रहा और इसी बीच सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार दूरदर्शी योजनाओं को लेकर काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम T20 फॉर्मेट की चैंपियन बनी है और इसकी झलक भी कार्यक्रम में देखने को मिला.
SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) पढ़ें: डोटासरा ने पीसीसी में किया झंडारोहण, तो जूली ने बड़ी चौपड़ पर फहराया तिरंगा, बोले- आपदा में लोगों को नहीं मिल रही राहत
सीएम ने दी बधाई :राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बताना चाहता हूं कि एक उन्नत राजस्थान के लिए हमारी सरकार कम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राजस्थान विकसित बन रहा है और आज मै उन सभी शहीदों और महापुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया और हमारे देश को आजादी दिलाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आने वाले युवा पीढ़ी को कहना चाहता हूं कि हम हमारे देश की अखंडता एकता को बनाए रखें और देश के लिए समर्पित होकर काम करें .