मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JODHPUR) जोधपुर :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को ट्रेन से जोधपुर पहुंचे. इस दौरान जयपुर से जोधपुर के बीच कई रेलवे स्टेशनों पर सीएम का स्वागत किया गया. वहीं, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम स्टेशन से सीधे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी.
इसके बाद सीएम ने सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बजट की बात हो रही है, जब हमने इस पर काम शुरू किया तो लगा कि जोधपुर क्षेत्र में विकास हुआ होगा, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहीं से लगातार जीत दर्ज करते रहे हैं, लेकिन जब जनप्रतिनिधियों के सुझाव आए तो उन्हें आश्चर्य हुआ. शहर और गांव सभी जगहों पर समस्याएं व्याप्त है. इस पर हमने तय किया कि गांव हो या शहरी मोहल्ले हर किसी की समस्याओं निपटान के लिए काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्रेन से किया जोधपुर तक का सफर, स्टेशनों पर लोगों ने किया स्वागत, ट्रेन में यात्रियों से किया संवाद - CM Bhajanlal Visit Jodhpur
स्पेशल पैकेज भी देंगे, लेकिन पहले होगी जांच : सीएम से पहले सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़कों के हालात यहां बेहद खराब हैं. कांग्रेस ने यहां विकास के नाम पर विनाश किया. जोधपुर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इसकी एसआईटी से जांच कराई जाएगी. उसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि विधायक देवेंद्र जोशी ने जोधपुर के लिए स्पेशल पैकेज मांगा है. हम स्पेशल पैकेज देंगे, लेकिन यहां पर जो कुछ भी हुआ है, पहले उसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सीएम बोले, सवा करोड़ का लक्ष्य है : सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान को पूरे जोर शोर से चलाना है. हमने इसके लिए सवा करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है. सभी कार्यकर्ताओं को इसमें जुटना है, ताकि आम लोगों तक भाजपा की कार्यशैली और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंच सके. आगे उन्होंने जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को देश तोड़ने वाला गठजोड़ करार दिया. सीएम ने कहा कि ये दोनों पार्टियां और इनके नेता केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
इसे भी पढ़ें -धर्मेंद्र सिंह राठौड़ बोले- अलार्मिंग कंडीशन में भाजपा, अब देश और प्रदेश से विदायी तय - Congress Big Attack On BJP
इस दौरान कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पाली सांसद पीपी चौधरी, शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ सहित संभाग के भाजपा विधायक और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.