राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंध बारैठा बनेगा वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का ठिकाना, पर्यटकों को मिल सकेंगे घूमने के नए ठिकाने - Bharatpur Band Baretha - BHARATPUR BAND BARETHA

Rajasthan Tourists Destination, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शहर भरतपुर को राज्य के विकसित शहरों में शामिल करने की प्लानिंग शुरू हो गई है. शुरुआत भरतपुर को पर्यटन के रूप में अग्रणी जिला बनाने को लेकर है. इसी के तहत भरतपुर शहर और आसपास के इलाकों को डवलप करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मंथन शुरू हो गया है.

CM bhajanlal sharama city Bharatpur
पर्यटकों का नया ठिकाना बनेगा सीएम का शहर भरतपुर (photo etv bharat bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 8:16 PM IST

भरतपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला भरतपुर पर्यटकों का नया ठिकाना होगा. यहां केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के अलावा बंध बारैठा और सुजानगंगा नहर को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की योजना पर विचार चल रहा है. इसके तहत जिले के बंध बारैठा में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू कराने की प्लानिंग चल रही है. इसी प्रकार लोहागढ़ किले के चारों तरफ फैली सुजान गंगा नहर में नौकायन की योजना पर मंथन शुरू हो गया है. जिले के और भी कई ऐतिहासिक स्थलों को विकसित कर उनके सौंदर्यीकरण पर कार्य किया जाएगा.

ये होगा बंध बारैठा में :जिले के बयाना क्षेत्र के बंध बारैठा क्षेत्र में एडवेंचर पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2022-23 में 2 करोड़ रुपये की लागत से वॉच टावर, सुलभ सुविधाएं जैसे अन्य कार्य स्वीकृत किए गए थे. बंध बारैठा में वाटर एक्टिविटी बेस्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ईओआई जारी की गई थी, लेकिन एकल प्रस्ताव प्राप्त होने की वजह से ईओईआई निरस्त कर दी गई. अब फिर से बंध बारैठा में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू किए हैं. जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि बंध बारैठा क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए स्टेक होल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं.

पढ़ें: केवलादेव घना और बंध बारैठा में वन्यजीव की गणना शुरू, संख्या में इजाफे की उम्मीद

सुजान गंगा नहर में नौकायन :लोहागढ़ किले के चारों तरफ फैली सुजान गंगा नहर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है. इसके तहत सुजान गंगा नहर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण के कार्य भी कराए जाएंगे. पर्यटकों के खाने पीने के लिए चौपाटी स्थल विकसित किए जाएंगे.

क्या क्या-होगा शहर में ? :जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि किले के अंदर जवाहर बुर्ज, राजकीय संग्रहालय और किशोरी महल को विकसित कर एक दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा. ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. राजकीय संग्रहालय में ऑडियो गाइड जैसे गैजेट्स पर्यटकों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे पर्यटक बिना किसी गाइड के खुद ही संग्रहालय घूम सकेंगे और उन्हें यहां की पूरी जानकारी मिल सकेगी. शहर में पर्यटक स्थलों के आसपास एवं मुख्य चौराहों और रास्तों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. शहर में पर्यटक स्थलों के आसपास चौपटिया विकसित की जाएंगी. ई-बस व अन्य परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाएंगी. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में गोल्फ कार्ट, ई-बाइक जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी.

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि बयाना का ऐतिहासिक किला, ऊषा मंदिर, वैर का किला, शहर का गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने नगर निगम, यूआईटी, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 22, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details