करौली.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को करौली के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री ने पहले मूंडिया गांव पहुंचकर स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण किया और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कर्नल बैसला को नमन किया. साथ ही किसान सम्मेलन को संबोधित भी किया. इसके बाद सीएम सपोटरा के बालोती गांव में पहुंचे और विधायक हंसराज बालोती की मां के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
मूंडिया में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की सोच राष्ट्रवादी थी. उन्होंने एक सैनिक के रूप में पहले देश की सेवा की और फिर समाज सेवा में जुट गए. कर्नल किरोड़ी की प्रतिमा युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करेगी. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का सपना था कि हर व्यक्ति को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने हमेशा बालिका शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी भी इसी दिशा में काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कर्नल किरोड़ी बैंसला के नाम पर एजुकेशन इंस्टीट्यूट और गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की. इस दौरान राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, कर्नल बैसला की पुत्री सुनीता बैसला, पुत्र विजय बैसला सहित करौली, दौसा, धौलपुर सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बता दें कि कर्नल बैंसला की मूर्ति वियतनाम से लाए गए विशेष पत्थर से बनी है. प्रतिमा को बनाने में करीब डेढ़ वर्ष का समय लगा. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का मार्च 2022 में निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में अब आमजन को मिलेगी निर्बाध बजरी, सीएम भजनलाल ने दी RSMML को स्वीकृति - gravel mining in Rajasthan
मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदना :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलिकॉप्टर से सीधे सपोटरा विधायक हंसराज मीणा की मां के निधन पर संवेदना प्रकट करने उनके पैतृक गांव बालोती पहुंचे. मुख्यमंत्री ने विधायक के आवास पहुंचकर विधायक की मां कमली देवी को श्रद्धांजलि दी. विधायक की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी बालोती गांव पहुंचे. बुधवार को अचानक से हार्ट अटैक आने से सपोटरा की प्रधान एवं विधायक हंसराज मीणा की मां कमली देवी का निधन हो गया था.