जोधपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए हैं, वो हर हाल में पूरे होंगे. इसको लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही हम अपने घोषणापत्र के वादों को निभाने में लग गए हैं. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है. दरअसल, बुधवार को जोधपुर में आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, नतीजतन आज हालत खराब है. जांच में हमें 90 हजार करोड़ का घाटा मिला है. ऐसे में अब हम इससे पार पाने के लिए काम में जुट गए हैं. कोयला की रैक बढ़ी है. अब जल्द ही सभी को नियमित बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना :आगे उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश में जंगलराज की स्थिति बना दी थी. पेपर लीक के मामले चरम पर थे. राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदत्तर हो चुकी थी. आलम ये थे कि घोटालों की जांच के लिए सीबीआई को आने तक नहीं दिया जा रहा था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी इन सभी रोकों को अविलंब हटाया गया. ताकि दोषियों को उनकी करनी की सजा मिल सके. सीएम ने कहा कि ये जनता की सरकार है. हम एक-एक कर सभी वादों को पूरा करेंगे. हमने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी, जिसे शुरू कर दिया गया है.