जयपुर.राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल लगातार हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. फिर विदेश की धरती पर जाकर निवेशकों को आमंत्रित करना हो या फिर अन्य राज्यों से बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करना. सीएम भजन लाल की कोशिश है कि प्रदेश में इस बार निवेशक एमओयू साइन ही नही करे, बल्कि निवेश भी करें ताकि प्रदेश अर्थ व्यवस्था मजबूत हो, साथ युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजन लालशर्मा पूर्व के अनुभवों को भी साथ लेकर चल रहे हैं. यही वजह है कि सीएम भजन लाल ने राइजिंग राजस्थान को सफल बनाने और अधिक से निवेश प्रदेश में किस तरह से आए इसको लेकर भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश पर अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किए और सुझाव दिए.
राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बनेगा :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतर अवसरों का निर्माण किया जाए. इसी क्रम में प्रदेश में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट’ का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट के माध्यम से निवेश के साथ ही रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी एवं राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बनेगा. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट के संबंध में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को सेवा-काल के दौरान लोक सेवक के रूप में विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव प्राप्त होता है. इनके अनुभवों के आधार पर प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव प्रदेश में निवेश को बढ़ाने में निर्णायक साबित होंगे.