हाईवे पर ट्रक ने कार को 500 मीटर तक घसीटा, सड़क से निकलती रही चिंगारी...देखें दिल दहला देने वाला वीडियो - TRUCK DRAGS CAR TO 500 METERS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 22, 2024, 12:42 PM IST
बूंदी : शहर के नेशनल हाईवे 52 का एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक कार को टक्कर मारते हुए करीब 500 मीटर से भी ज्यादा दूरी पर घसीटता हुआ लेकर जा रहा है. इसके बावजूद भी ट्रक को नहीं रोक रहा है. ट्रक और कार के साथ सड़क से भी काफी देर तक चिंगारियां भी निकलती रही. बूंदी के सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा का कहना है कि 20 नवंबर की रात का यह वीडियो है. इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद ट्रक और कार दोनों को ही मौके से लाकर थाने में खड़ा कर लिया है. इस संबंध में फिलहाल ट्रक चालक और कार सवार किसी भी व्यक्ति ने शिकायत नहीं दी है. यह घटनाक्रम क्यों हुआ, यह भी सामने नहीं आया है. दोनों पक्षों में से किसी से भी शिकायत मिलेगी, तब कार्रवाई की जाएगी.