ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौ तस्करों पर शिकंजा, 24 गौवंशो को मुक्त कराकर गौशाला पहुंचाया - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे

अलवर में पुलिस व गौरक्षक दल ने गौ तस्करों का पीछा करते हुए 24 गौवंशों को मुक्त कराया.

गौवंश कराया मुक्त
गौवंश कराया मुक्त (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 12:40 PM IST

अलवर. गुरुवार देर रात रैणी पुलिस व गौरक्षक दल ने सूचना पर एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर तक गौ तस्करों का पीछा कर ट्रक से 24 गोवंशों को मुक्त कराया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के रास्ते गौ तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. तस्कर इस रास्ते का इस्तेमाल करके गोवंशों को ट्रकों में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहे हैं.

हालांकि, इन घटनाओं के बावजूद गौ रक्षक दल और पुलिस की तत्परता के कारण कई बार गौवंशों को मुक्त कराया गया है. रेणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को रैणी पुलिस और गौ रक्षक दल को सूचना मिली कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक में गोवंशों को ले जाया जा रहा है. इसके बाद गौ रक्षक दल और रैणी पुलिस ने मिलकर तस्करों का पीछा किया और लगभग कई किलोमीटर तक दौड़ाकर पिनान टोल प्लाजा पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाया, लेकिन तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. चेकिंग के दौरान ट्रक से 24 गौवंशों को मुक्त कर लिया गया.

पढ़ें: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, भागने के चक्कर में लोहे के एंगल से टकराई कार, चार घायल - Cattle Smuggling

गौ रक्षक दल के सदस्य गोविंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे तुरंत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की ओर रवाना हुए और रैणी पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस ने ट्रक को पकड़कर उसे रैणी थाने ले जाकर गौवंशों को सुरक्षित रूप से राजगढ़ के भोरंगी गौशाला पहुंचाया. सर्दी के मौसम में गौ तस्करी की घटनाएं और बढ़ जाती हैं. ठंड के कारण रात में रास्ते सुनसान रहते हैं, जिसका फायदा तस्कर उठाकर आसानी से ट्रकों में गोवंश भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाते हैं.

अलवर. गुरुवार देर रात रैणी पुलिस व गौरक्षक दल ने सूचना पर एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर तक गौ तस्करों का पीछा कर ट्रक से 24 गोवंशों को मुक्त कराया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के रास्ते गौ तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. तस्कर इस रास्ते का इस्तेमाल करके गोवंशों को ट्रकों में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहे हैं.

हालांकि, इन घटनाओं के बावजूद गौ रक्षक दल और पुलिस की तत्परता के कारण कई बार गौवंशों को मुक्त कराया गया है. रेणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को रैणी पुलिस और गौ रक्षक दल को सूचना मिली कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक में गोवंशों को ले जाया जा रहा है. इसके बाद गौ रक्षक दल और रैणी पुलिस ने मिलकर तस्करों का पीछा किया और लगभग कई किलोमीटर तक दौड़ाकर पिनान टोल प्लाजा पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाया, लेकिन तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. चेकिंग के दौरान ट्रक से 24 गौवंशों को मुक्त कर लिया गया.

पढ़ें: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, भागने के चक्कर में लोहे के एंगल से टकराई कार, चार घायल - Cattle Smuggling

गौ रक्षक दल के सदस्य गोविंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे तुरंत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की ओर रवाना हुए और रैणी पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस ने ट्रक को पकड़कर उसे रैणी थाने ले जाकर गौवंशों को सुरक्षित रूप से राजगढ़ के भोरंगी गौशाला पहुंचाया. सर्दी के मौसम में गौ तस्करी की घटनाएं और बढ़ जाती हैं. ठंड के कारण रात में रास्ते सुनसान रहते हैं, जिसका फायदा तस्कर उठाकर आसानी से ट्रकों में गोवंश भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.